Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Entertainment news Salman Khan wished eid al adha Neha Kakkar naagin dance and Ek Villian Returns Actress Disha Patani fav movie Genre - Entertainment News India

सलमान खान ने दी ईद की मुबारकबाद, नेहा कक्कड़ ने जमीन पर लोटकर किया 'नागिन' डांस, दिशा पाटनी ने बताया पसंदीदा जॉनर

सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर फैन्स को ईद की बधाई दी है। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही दिशा पाटनी ने पसंदीदा फिल्म जॉनर बताया है।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 10 July 2022 10:37 PM
share Share
Follow Us on

एक ओर जहां शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) ने फैन्स से रूबरू होते हुए उन्हें ईद (eid al adha) की मुबारकबाद दी तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने भी सोशल मीडिया पर फैन्स को ईद की बधाई दी है। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेहा, पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ नागिन डांस (Naagin Dance) करती दिख रही हैं। वहीं इन दिनों फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek villian Returns) को लेकर खूब चर्चा में बनी हुईं दिशा पाटनी (Disha Patani) ने कहा कि उन्हें एक्शन थ्रिलर फिल्में पसंद हैं।

सलमान ने दी ईद की मुबारकबाद
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने अपने फैन्स को ईद की बधाई दी है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी है। सलमान खान ने एक ट्वीट किया और लिखा, 'आप सभी को ईद की मुबारकबाद, सभी को ढेर सारा प्यार... खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य मिले।' देखें सलमान खान का पोस्ट

एक्शन जॉनर की फिल्में पसंद करती है दिशा पाटनी
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें एक्शन जॉनर की फिल्मों में काम करना पसंद है। दिशा पाटनी ने फिल्म 'बागी 2' और 'राधे: योर मोस्ट ऑवेड योर भाई' जैसी एक्शन जॉनर पर आधारित फिल्मों में काम किया है। दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें एक्शन जॉनर की फिल्में पसंद हैं और उनकी आने वाली फिल्में भी इसी जॉनर से तालुक रखती हैं, जिसमें एक विलेन रिटर्न्स और योद्धा जैसी फिल्में शामिल हैं। दिशा पाटनी ने कहा, 'मुझे एक्शन थ्रिलर पसंद है। एक विलेन रिटर्न्स में मैं एक मिडिल क्लास लड़की का किरदार निभा रही हूं, जिसे अपनी खूबसूरती का महत्व पता है और वो उसका भरपूर उपयोग करती है।' दिशा पाटनी इन दिनों नाग अश्विन की फिल्म काम कर रही हैं। इस फिल्म में दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

नेहा कक्कड़ का वीडियो वायरल
नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ ही साथ अपने स्वैग और क्यूटनेस से भी सभी का दिल जीत लेती हैं। सोशल मीडिया पर नेहा का एक वीडियो सामने आया है, जिस में वो जमीन पर लोट लोटकर डांस करते दिख रही हैं। इस वीडियो को नेहा के पति व सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत खूब मस्ती में हैं और गानें पर खूब डांस कर रहे हैं। वहीं डांस के दौरान नेहा और रोहन जमीन पर लोट लोटकर भी डांस करते हैं। वीडियो में दोनों नागिन स्टेप भी करते दिख रहे हैं। देखें नेहा का डांस वीडियो

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें