Emraan Hashmi as war villain Khalid Tiger Shroff Father in Tiger 3 Starring Salman Khan Katrina kaif in YRF Spy Universe Fan theory cameo Shah Rukh Khan pathaan Tiger 3: ऋतिक की वॉर से जुड़े सलमान स्टारर टाइगर 3 के तार, टाइगर श्रॉफ से है इमरान हाशमी का दिलचस्प कनेक्शन!, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Emraan Hashmi as war villain Khalid Tiger Shroff Father in Tiger 3 Starring Salman Khan Katrina kaif in YRF Spy Universe Fan theory cameo Shah Rukh Khan pathaan

Tiger 3: ऋतिक की वॉर से जुड़े सलमान स्टारर टाइगर 3 के तार, टाइगर श्रॉफ से है इमरान हाशमी का दिलचस्प कनेक्शन!

Tiger 3 & War's Tiger Shroff Connection Theory: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन के रोल में हैं। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इमरान का कनेक्शन, वॉर के खालिद (टाइगर श्रॉफ) से निकाला है।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 1 Nov 2023 08:53 AM
share Share
Follow Us on
Tiger 3: ऋतिक की वॉर से जुड़े सलमान स्टारर टाइगर 3 के तार, टाइगर श्रॉफ से है इमरान हाशमी का दिलचस्प कनेक्शन!

Tiger 3 Fan Theory: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 की रिलीज में कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। शाहरुख खान स्टारर पठान की सक्सेस के बाद अब टाइगर 3 को लेकर दर्शकों में जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो तो कंफर्म है, लेकिन अब इसके तार ऋतिक रोशन की वॉर से भी जुड़ रहे हैं। फैन थ्योरीज में इमरान हाशमी का कनेक्शन वॉर के विलेन खालिद यानी टाइगर श्रॉफ से हो रहा है। जानें इस कनेक्शन के साथ ही वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स और इसकी अपकमिंग फिल्मों के भी बारे में...

'टाइगर 3' में इमरान को लेकर फैन थ्योरी
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी कहानी और स्टोरी प्लॉट को लेकर कुछ फैन थ्योरीज भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक फैन थ्योरी, टाइगर 3 के विलेन इमरान हाशमी को लेकर भी कही जा रही है। फैन्स का मानना है कि आतिश रहमान (इमरान हाशमी), फिल्म में खालिद रहमानी (टाइगर श्रॉफ) के पिता के किरदार में दिख सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ फैन थ्योरी है और पुख्ता तौर पर कुछ कहना मुश्किल है।
 

'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' का कनेक्शन
गौरतलब है कि टाइगर 3 में पठान बने शाहरुख खान का कैमियो होगा, जिसका हिंट पठान में दिया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में कबीर बनकर ऋतिक रोशन भी नजर आ सकते हैं और टाइगर 3 में स्पाई यूनिवर्स के सभी एजेंट नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ शाहरुख और ऋतिक ही नहीं बल्कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं, जो पठान में एजेंट के रोल में थीं।

यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स
गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत साल 2012 में एक था टाइगर से शुरू हुई। इसके बाद साल 2017 में फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई। टाइगर सीरीज की इन दोनों फिल्मों के बाद ये स्पाई यूनिवर्स वॉर के साथ आगे बढ़ा, जिस में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन नजर आए। वहीं आखिरकार पठान के साथ ये स्पाई यूनिवर्स क्रीएट हुआ, जिस में सलमान खान बतौर टाइगर नजर आए। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दिखे। ये यूनिवर्स अब टाइगर 3 के साथ आगे बढ़ेगा। वहीं आने वाले वक्त में वॉर 2, पठान 2 और टाइगर वर्सेस पठान की भी चर्चा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।