वीर दास को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से किया गया सम्मानित, एकता कपूर ने रचा इतिहास
International Emmy Awards: वीर दास को 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड मिला। वहीं एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर और कॉमेडियन वीर दास को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें, इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक है। न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए इस मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड समारोह में 14 अलग-अलग कैटेगरी के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अवॉर्ड दिया गया।
वीर दास को क्यों मिला ये सम्मान?
वीर दास कॉमेडियन होने के साथ-साथ अभिनेता और संगीतकार भी हैं। उन्हें ये प्रतिष्ठित सम्मान अपनी कॉमेडियन स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए मिला। इस फिल्म में वीर दास ने पॉलिटिकल नजरिए से इंडियन-अमेरिकन कल्चर के इंटरसेक्शन को दिखाने की कोशिश की है। हैरानी वाली बात तो ये है कि इस फिल्म को खुद वीर दास ने ही डायरेक्ट किया है। आप ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
एकता कपूर को इस वजह से किया गया सम्मानित
वहीं मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को एंटरटेनमेंट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार से नवाजा गया। ध्यान देने वाली बात तो ये है कि एकता कपूर से पहले किसी भी भारतीय निर्माता को ये अवॉर्ड नहीं मिला है। जी हां, एकता कपूर ये अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय निर्माता हैं।
शेफाली शाह भी हुई थीं नॉमिनेट
जहां वीर दास बेस्ट कॉमेडी की कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। वहीं शेफाली शाह बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं। उन्हें उनकी फेमस वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, फाइनल राउंड में वे हार गईं और ये अवॉर्ड मैक्सिकन अभिनेत्री कार्ला सूजा के पास चला गया।