Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़elvish yadav share romantic video with esha gupta urvashi rautela says system hi badal lia - Entertainment News India

एल्विश यादव ने ईशा गुप्ता के साथ बनाया रोमांटिक वीडियो, उर्वशी रौतेला बोलीं- सिस्टम बदल गया

एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बनने के बाद से छाए हुए हैं। एल्विश का हाल ही में गाना रिलीज हुआ है हम तो दीवाने। गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच एल्विश ने ईशा के साथ वीडियो शेयर किया।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 02:04 PM
share Share
Follow Us on

एल्विश यादव इन दिनों छाए हुए हैं। हाल ही में उनका गाना हम तो दीवाने रिलीज हुआ जिसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला हैं। गाने को काफी पसंद किया गया है। गाने के 3 दिन में 18 मिलियन व्यूज हो गए हैं। इतना ही नहीं मुंबई में ही एल्विश का एक इवेंट भी हुआ जहां फैंस की इतनी भीड़ पहुंची कि उनके जाने तक के लिए जगह नहीं थी। इस दौरान एल्विश के साथ उर्वशी भी मौजूद थीं। उर्वशी, एल्विश के साथ उनकी गाड़ी में जाती हैं और कहती हैं कि रोमांटिक राव साहब। 

ईशा के साथ रोमांटिक वीडियो
इसके बाद जिस सीन को देखकर फैंस हैरान होते हैं वो ये जब ईशा गुप्ता के साथ एल्विश अपने गाने में शूट करते हैं। वह ईशा गुप्ता के साथ परफॉर्म करते हैं। इस दौरान ईशा ने पीच कलर की साड़ी और ब्लू कलर का ब्लाउस पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं एल्विश ने भी ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट कलर का पजामा पहना था जिसमें वह काफी अच्छे दिख रहे थे। ईशा के साथ एल्विश ने वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो शेयर कर एल्विश ने लिखा, हम तो दीवाने अब नेक्स्ट लेवल पर जा रहा है।

उर्वशी बोलीं सिस्टम बदल लिया
एल्विश के इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है। वहीं उर्वशी रौतेला ने कमेंट किया सिस्टम अपडेट हो गया है। तो वहीं दूसरा कमेंट उर्वशी ने किया, नेक्स्ट लेवल, मैं बदलाव देख रही हूं।

एल्विश का दुबई में घर
एल्विश ने कुछ दिनों पहले दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका बर्थडे सेलिब्रेशन काफी ग्रैंड था। उन्होंने यॉट में बर्थडे सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं अपने व्लॉग में एल्विश ने यह भी बताया कि उन्होंने दुबई में अपार्टमेंट लिया। इतना ही नहीं उस अपार्टमेंट की कीमत 8 करोड़ थी। वो 4 बीएचके अपार्टमेंट था जिसके सामने का व्यू दिल जीत लेने वाला था।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें