Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Election Commission issues send notice to producers of 2 serials

चुनाव आयोग ने 2 धारावाहिक निर्माताओं को नोटिस दिया

चुनाव आयोग (ईसी) ने 2 टीवी धारावाहिक निर्माताओं को कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार कर कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र के...

एजेंसी मुंबईWed, 10 April 2019 01:05 PM
share Share

चुनाव आयोग (ईसी) ने 2 टीवी धारावाहिक निर्माताओं को कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार कर कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने बुधवार को बताया कि जी टीवी और एंड टीवी पर प्रसारित दो टीवी धारावाहिकों द्वारा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने के बारे में शिकायतें मिली थी।
     
शिंदे ने कहा, 'शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को संबंधित धारावाहिक के निर्माताओं को नोटिस जारी किया और एक दिन के भीतर उन्हें जवाब देने को कहा।'
     
उन्होंने बताया कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से संपर्क किया था और केन्द्र सरकार की योजनाओं और सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की सराहना वाली सामग्री दिखा कर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर दो चैनलों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग को निर्माताओं और दोनों धारावाहिकों के अभिनेताओं के साथ-साथ भाजपा के खिलाफ मुकदमा दायर करना चाहिए।

चुनाव आयोग गए प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले कांग्रेस के राज्य महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि यह 'चौंकाने वाला मामला है कि सत्तारूढ़ पार्टी की योजनाओं और नेताओं को 'बढ़ावा देने के लिए टेलीविजन धारावाहिकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दोनों धारावाहिकों का वीडियो क्लिप भी सौंपा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें