Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ekta Kapoor replies Trolls got angry over Thank You For Coming criticism - Entertainment News India

एकता कपूर पर लगा देश को बिगाड़ने का आरोप, बोलीं- मैं अडल्ट हूं और ऐसी फिल्में...

एकता कपूर ने फिल्म को निराशाजनक बताए जाने पर एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा, "जितना शोर Thank You For Coming से मच रहा है वो आजादी के बारे में है और सही गलत की बात आप तो छोड़ ही दीजिए।"

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 02:02 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की स्टार फिल्ममेकर एकता कपूर हाल ही में काफी गुस्से में नजर आईं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी फिल्म Thank You For Coming को लेकर ट्वीट किया, "तो कुल मिलाकर मैं ट्विटर पर वापस आ गई हूं इससे पहले कि मेरी टीम फिर से मुझे ज्यादा कुछ भी बोलसे से पहले चुप करवा दे।" दरअसल एकता कपूर की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है जिसके बाद एकता ने अपनी नाराजगी जताई।

एकता कपूर को आ रहा ट्रोल्स पर गुस्सा
एकता कपूर ने फिल्म को निराशाजनक बताए जाने पर लिखा, "जितना शोर Thank You For Coming से मच रहा है, तो फ्रीडम तय नहीं की जा सकती और सही गलत की बात तो आप छोड़ ही दीजिए। पॉजिटिव नजरिए से कहूं तो इस रिव्यू ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है। विपरीत ढंग का कॉन्टेंट आज के समय की जरूरत है।" फिल्म की बुराई कर रहे लोगो को घेरते हुए और Thank You For Coming का बचाव करते हुए एकता कपूर ने लिखा, "यह एक पागलपन भरी फिल्म है जो कि मेरी क्रेजी पार्टनर रिया के साथ मिलकर बनाई गई है।"

ट्रोल्स के आरोपों पर एकता कपूर का जवाब
एकता कपूर ने लिखा, "यह फिल्म पितृसत्ता को खत्म नहीं करेगी लेकिन ऐसे लोगों की नाक के नीचे गुदगुदी जरूर करेगी ताकि उन्हें छींकें आएं। इस फिल्म को या तो पागलों जैसा प्यार मिल रहा है या फिर बेहिसाब गुस्सा।" कुछ लोगों ने एकता कपूर पर भारत की संस्कृति को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्हें जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी रोमांच की तमन्ना के चलते मैं इसे ऐसा ही चाहती थी। संस्कृति को तबाह करने के आरोपों से लेकर, भारतीय और वैश्विक प्रेस द्वारा मिल रही तारीफों तक।" 

करण के साथ मिलकर बिगाड़ रही संस्कृति?
एकता कपूर की फिल्मों को लंबे वक्त से लोगों ने सेमी पोर्न और एडल्ट फिल्में कहकर ट्रोल किया है। ऐसे लोगों को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, "नहीं, क्योंकि मैं एडल्ट हूं इसलिए मैं तो एडल्ट फिल्में बनाऊंगी।" एक ट्विटर यूजर ने एकता और करण जौहर पर देश की संस्कृति को बर्बाद करने का आरोप लगाया। जवाब में एकता ने बगैर कोई लंबा जवाब दिए सिर्फ 'ह्मम्म्म' लिख दिया।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें