Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ekta Kapoor ki Web Series Kamasutra me nazar aayenge Sunny Leone

एकता कपूर की वेब सीरीज 'कामसूत्र' में नजर आएंगी सनी लियोनी

सनी लियोन काफी समय से अपनी बोल्ड इमेज से काफी दूर हैं। आखिरी बार वो ज़ी 5 की वेब सीरीज़ कैरेनजीत कौर में दिखाई दी थीं जो उनकी खुद की बायोपिक थी। इसके अलावा, सनी लगभग परदे से गायब हैं। लेकिन अब वो...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2019 01:34 PM
share Share
Follow Us on

सनी लियोन काफी समय से अपनी बोल्ड इमेज से काफी दूर हैं। आखिरी बार वो ज़ी 5 की वेब सीरीज़ कैरेनजीत कौर में दिखाई दी थीं जो उनकी खुद की बायोपिक थी। इसके अलावा, सनी लगभग परदे से गायब हैं। लेकिन अब वो धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं।  जिस्म 2, रागिनी एमएमएस 2, और जैकपॉट जैसी शुरूआती फिल्मों के बाद कई फिल्मों में सनी लियोनी ने अभिनय से ज्यादा आइटम सॉन्ग्स शूट किए हैं। खबरों की मानें तो एकता कपूर ने सनी लियोन को ऑल्ट बालाजी के लिए एक वेबसीरीज ऑफर की है जिसका नाम है कामसूत्र और ये कामसूत्र किताब पर ही बनेगी। कामसूत्र एक किताब है जिसे वात्यायन ने लिखा है जो ज़िंदगी जीने के तरीके के मूल बताती है।

बॉलीवुड में 1996 में कामसूत्र पर एक फिल्म बन चुकी है जो कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ की गई थी। फिल्म में रेखा मुख्य भूमिका में थीं। भारत में ये फिल्म अपने अत्यंत बोल्ड कंटेंट के चलते बैन कर दी गई थी। अब सनी लियोन एक बार फिर से कामसूत्र का पाठ पढ़ाने के लिए लौट रही हैं। एकता कपूर का मानना है कि ये किरदार, सनी लियोन से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है।

'Bigg Boss 13' के लिए शो के मेकर्स ने तोड़ी 12 साल पुरानी ये परंपराएं! जानिए ?

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इस वेब सीरीज़ के अलावा सनी लियोन के पास इस वक्त एक काफी बड़ी फिल्म भी है। यह फिल्म एक तमिल बायोपिक फिल्म है। वीरमादेवी नामक योद्धा पर आधारित यह फिल्म इसी मशहूर योद्धा की कहानी दर्शाएगी। फिल्म में सनी लियोन ही विरमादेवी का किरदार निभाती नज़र आएंगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें