Dunki vs Salaar Shah Rukh Khan Smashed Prabhas in Advance Booking Numbers - Entertainment News India Advance Booking: 'डंकी' और 'सालार' में कांटे की टक्कर, लेकिन कमाई के मामले में कौन आगे?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Dunki vs Salaar Shah Rukh Khan Smashed Prabhas in Advance Booking Numbers - Entertainment News India

Advance Booking: 'डंकी' और 'सालार' में कांटे की टक्कर, लेकिन कमाई के मामले में कौन आगे?

Dunki and Salaar Advance Booking: शाहरुख खान और प्रभास के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। डंकी और सालार दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं जो आसपास रिलीज हो रही हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 11:12 AM
share Share
Follow Us on
Advance Booking: 'डंकी' और 'सालार' में कांटे की टक्कर, लेकिन कमाई के मामले में कौन आगे?

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसके ठीक एक दिन बाद 22 दिसंबर को आ रही है सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार'। दोनों की फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर शुरू में लग रहा था कि प्रभास इस बार शाहरुख खान पर भारी पड़ेंगे, लेकिन जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आई वैसे-वैसे बॉलीवुड के बादशाह का जादू बॉक्स ऑफिस पर नजर आने लगा। हालांकि अभी भी दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है।

सालार और डंकी की कितनी टिकटें बिकीं?
सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हो रही राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' को फर्स्ट डे देखने के लिए अभी तक 2 लाख 57 हजार टिकटें बुक की जा चुकी हैं। वहीं प्रभास की फिल्म सालार के सभी वर्जन्स को मिलाकर अभी तक कुल 2 लाख 50 हजार टिकटें बिकी हैं। दोनों फिल्मों की टिकटों के प्राइज में फर्क और बाकी चीजों को देखते हुए आंकड़ें काफी इंप्रेसिव हैं।

कमाई के मामले में कौन सी फिल्म आगे?
बात करें एडवांस बुकिंग के जरिए अभी तक हुई दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में तो शाहरुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ 54 लाख रुपये कमा चुकी है। वहीं प्रभास की सालार भी कुछ खास पीछे नहीं है। एडवांस बुकिंग के आधार पर कहा जा सकता है कि सालार पहले दिन 6 करोड़ 7 लाख रुपये जरूर कमाएगी। जाहिर है कि दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर है।

एक और ब्लॉकबस्टर हिट देंगे शाहरुख ?
सालार को जहां सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तेलुगू वर्जन से मिल रहा है वहीं शाहरुख खान की फिल्म को हिंदी ऑडियंस ही हिट करा देगी ऐसा मालूम देता है। किंग खान की पिछली 2 फिल्में 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई करने में कामयाब रही थीं और माना जा रहा है कि डंकी भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाएगी। लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा? यह तो वक्त के साथ पता चलेगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।