Dunki: रिलीज से पहले शाहरुख खान की डंकी ने दी एनिमल- सालार को मात, ट्रेलर ने रचा इतिहास
शाहरुख खान, विकी कौशल और तापसी पन्नू स्टारर डंकी का ट्रेलर बीते दिन रिलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के हिंदी ट्रेलर ने इतिहास रचते हुए सालार, एनिमल आदि सबको मात दे दी
अभिनेता शाहरुख खान ने इस साल बॉक्स ऑफिस को हिला डाला है। किंग खान ने 2023 की शुरुआत फिल्म पठान से की और उसके बाद जवान से तूफान लाया। वहीं 2023 को शाहरुख खान फिल्म डंकी से खत्म करेंगे। फिल्म डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। दर्शकों को उम्मीद है कि डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर जवान और पठान की तरह ही धमाका करेगी और इसकी शुरुआत फिल्म के ट्रेलर से हो गई है।
डंकी ट्रेलर ने रचा इतिहास
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 24 घंटे में ही डंकी का ट्रेलर हिंदी भाषा में सबसे अधिक व्यूज वाला ट्रेलर बन गया है। 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और 22 घंटे में ही सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। फिल्म के ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 57.4 मिलियन व्यूज और 1.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। एक नजर 24 घंटे में हिंदी भाषा में सबसे अधिक व्यूज बटोरने वाले ट्रेलर की लिस्ट पर...
1. डंकी: 57.40 मिलियन व्यूज (22 घंटे)
2. सालार सीजफायर: 53.75 मिलियन व्यूज
3. आदिपुरुष:52.2 मिलियन व्यूज
4. तू झूठी मैं मक्कार: 50.96 मिलियन व्यूज
5. एनिमल: 50.60 मिलियन व्यूज
'डंकी' वर्सेस 'सालार' का क्लैश
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर आखिरी और बड़ा क्लैश क्रिसमस पर देखने को मिलेगा। एक ओर जहां सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज होगी तो दूसरी ओर प्रभास की फिल्म 'सालार पार्ट वन सीजफायर' दस्तक देगी। डंकी, जहां 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है तो वहीं सालार की रिलीज डेट 22 दिसंबर है। डंकी में शाहरुख के साथ ही तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विकी कौशल प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।