वीकएंड पर भी ‘दृश्यम 2’ को पछाड़ नहीं पाई ‘भेड़िया’, इतने करोड़ रहा कलेक्शन
अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म की रफ्तार अभी थमती नहीं दिख रही। दूसरी तरफ भेड़िया का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन वह दृश्यम को पीछे नहीं छोड़ पाई।
अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'दृश्यम 2' का जलवा कायम है। जल्द ही फिल्म कलेक्शन के नए रिकॉर्ड सेट करने वाली है। शनिवार को फिल्म ने बंपर कमाई की जिसके बाद रविवार की छुट्टी का भी इसको फायदा मिला। फिल्म की रिलीज को 10 दिन हो चुके हैं और जल्द ही यह शीर्ष तीन फिल्मों में शामिल हो जाएगी। इस साल जो फिल्में चली हैं उनमें 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'द कश्मीर फाइल्स' है। 'दृश्यम 2' इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो वह जल्दी ही इन फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है।
'दृश्यम 2' का कितना रहा बिजनेस
'दृश्यम 2' ने रिलीज के 10वें दिन रविवार को वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया। फिल्म अपने दूसरे शुक्रवार को 7.87 करोड़, शनिवार को 14.05 करोड़ और रविवार को लगभग 16.85 करोड़ कमाए। रविवार के कलेक्शन का शुरुआती आंकड़ा है। इस तरह फिल्म ने 10 दिन में कुल 143.43 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पीछे छोड़ देगी 'दृश्यम 2'
'दृश्यम 2' को वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' से भी टक्कर मिल रही है लेकिन अच्छे रिव्यूज की वजह से फिल्म को फायदा मिला। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (211 करोड़), 'भूल भुलया 2' (266 करोड़), 'द कश्मीर फाइल्स' (341 करोड़) और 'ब्रह्मास्त्र' (431 करोड़) है। माना जा रहा है सोमवार को 'दृश्यम 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के कलेक्शन को मात दे देगी।
'भेड़िया' का कितना रहा कलेक्शन
दूसरी तरफ वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' की बात करें तो फिल्म ने अच्छी पकड़ बना रखी है। फिल्म ने शुक्रवार को 7.48 करोड़, शनिवार को 9.57 करोड़ और रविवार को 11.50 करोड़ के साथ कुल 28.55 करोड़ जुटा लिए हैं।