Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Drishyam 2 Starcast networth starring Ajay Devgn Akshaye Khanna Tabu Shriya Saran Mrunal Jadhav Rajat Kapoor - Entertainment News India

Drishyam 2 Star Networth: फीस के बाद अब जानें दृश्यम 2 स्टार्स की नेटवर्थ, सबसे आगे हैं अजय देवगन

दृश्यम 2 (Drishyam 2) कलेक्श ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम पहले ही आपको दृश्यम 2 के लिए स्टारकास्ट को बता चुके हैं, ऐसे में अब आपको बताते हैं दृश्यम 2 के स्टार्स की नेटवर्थ के बारे में।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 1 Dec 2022 02:07 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म दृश्यम 2  (Drishyam 2) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म का कलेक्शन ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है और करीब 2 हफ्ते के बाद भी कमाई जारी है। फिल्म के अलावा भी फिल्म से जुड़ी बातें दर्शक जानना चाह रहे हैं। हम पहले ही आपको दृश्यम  2 के लिए स्टारकास्ट को बता चुके हैं, ऐसे में अब आपको बताते हैं दृश्यम 2 के स्टार्स की नेटवर्थ के बारे में।

तबु: इंडिया.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक तबु की नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये है। जानकारी के मुताबिक उनकी हर महीने की इनकम करीब 25 लाख रुपये है यानी सालाना वो करीब 3 करोड़ रुपये कमाती हैं। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक तबु के पास ऑडी क्यू7, जगुआर एक्स 7 और मर्सडीज की मालकिन हैं।

श्रिया सरन: दृश्यम 2 में श्रिया सरन ने नंदिनी का किरदार निभाया था। Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताबिक श्रिया की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है। बता दें कि श्रिया, मुंबई के बांद्रा में रहती हैं। वहीं Autobiz की रिपोर्ट के मुताबिक श्रिया के पास जगुआर एक्सएफ और ऑडी क्यू 7 है।

अक्षय खन्ना: टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय खन्ना, 148 करोड़ रुपये की नेटवर्थ रखते हैं। डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक दृश्यम 2 के लिए उन्हें 2.5 करोड़ रुपये मिले हैं। Carknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के पास ऑडी और बीएमडब्लू हैं।

अजय देवगन: दृश्यम और दृश्यम 2 में विजय सलगांवकर का लीड रोल निभाने वाले अजय देवगन इस लिस्ट में टॉप पर हैं। Carknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की नेटवर्थ 427 करोड़ रुपये है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक2022 के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं। जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय के पास रोल्स रॉयस, मैजराती, रेंज रोवर, बीएमडब्लू, मिनी कूपर और मर्जडीज हैं।

क्या है दृश्यम 2 का कलेक्शन
अजय देवगन की दृश्यम 2 की रफ्तार जारी है। फिल्म को रिलीज हुआ दो हफ्ते हो चुके हैं और कलेक्शन अब भी जारी है। फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया।  वहीं दूसरे शनिवार तक फिल्म का कलेक्शन 126.58 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 160 करोड़ रुपये है।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें