Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Drishyam 2 director Abhishek Pathak is all set to married with Khuda Haafiz fame Shivaleeka Oberoi

दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय के घर बजेगी शहनाई, जानें कब होगी शादी

दृश्यम 2 (Drishyam 2) के निर्देशक अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) के फैन्स के लिए भी गुड न्यूज सामने आई है। अभिषेक और शिवालिका शादी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान मुंबईSat, 21 Jan 2023 07:15 AM
share Share
Follow Us on

अभिनेत्री अथिया शेट्टी और केएल राहुल से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तक, जल्दी ही कई सितारों के घर शहनाई बजने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच दृश्यम 2 (Drishyam 2) के निर्देशक अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) के फैन्स के लिए भी गुड न्यूज सामने आई है। अभिषेक और शिवालिका जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

गोवा में होगी शादी
अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे संग फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि ये कपल फरवरी में शादी कर लेगा। जानकारी के मुताबिक अभी तक तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन ये दोनों गोवा में एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाएंगे। कहा जा रहा है कि शादी के फंक्शन 2 दिन चलेंगे, जिस में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। वहीं कुछ बड़े सेलेब्श भी शादी में शिरकत कर सकते हैं। बता दें कि अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की में प्रपोज किया था।

 

कौन हैं शिवालिका ओबेरॉय?
बता दें कि अभिषेक एक निर्देशक व प्रोड्यूसर हैं। साल 2022 में अभिषेक ने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म दृश्यम 2 को निर्देशित किया था और खूब वाहवाही लूटी थी। वहीं दूसरी ओर बात शिवालिका की करें तो उन्होंने ये साली आशिकी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शिवालिका, खुदा हाफिज और खुदा हाफिज 2 में नजर आ चुकी हैं। जिसके निर्माता भी अभिषेक थे। अभिषेक और शिवालिका की मुलाकात, खुदा हाफिज के सेट पर ही हुई थी।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें