Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Drishyam 2 Collection day 9 Ajay Devgn film unbeatable at the box office

Drishyam 2 Collection: वीकेंड आते ही ‘दृश्यम 2’ की छप्परफाड़ कमाई, डबल डिजिट में कलेक्शन

'दृश्यम 2' (Drishyam 2 Box Office Collection) को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। फिल्म अपना धुआंधार प्रदर्शन जारी रखे हुए है। अजय देगवन स्टारर फिल्म ने शनिवार को डबल डिजट में कमाई की है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 27 Nov 2022 12:39 PM
share Share
Follow Us on

Drishyam 2 Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड के लिए यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा है। गिनी चुनी फिल्में ही अभी तक हिट रही हैं। इस बीच अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2‘ से बॉलीवुड को बड़ी राहत मिली है। एक हफ्ते में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। वीकडेज में कलेक्शन में मामूली गिरावट हुई थी लेकिन 9वें दिन फिल्म ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को इसके कमाई का आकंड़ा डबल डिजिट में पहुंच गया।

कितना रहा कलेक्शन

‘दृश्यम 2‘ को समीक्षकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 8.8 है। फिल्म के पहले पार्ट में जिस तरह सस्पेंस बनाए रखा गया उसके बाद से दर्शक इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन को कमाल का बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘दृश्यम 2 ने अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन जारी रखा है। शनिवार को भी इसकी रफ्तार कायम  रही। फिल्म ने दूसरी फिल्मों को टक्कर दी। इसका कलेक्शन दूसरे शुक्रवार को 7.87 करोड़ और शनिवार को 14.05 करोड़ रहा। फिल्म का कुल बिजनेस 126.58 करोड़ हो गया है।‘
 

ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर ‘दृश्यम 2‘

‘दृश्यम 2‘ ने ओपनिंग डे पर ही साफ कर दिया था कि यह हिट होने जा रही है। फिल्म इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 2‘, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ और ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के साथ लिस्ट में शामिल हो गई है। ‘दृश्यम 2‘ इसी तरह आगे बढ़ती रही तो जल्द ही यह ब्लॉकबस्टर बन जाएगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और ईशिता दत्ता लीड रोल में हैं।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें