'केरल स्टोरी' से 'सत्यप्रेम-जरा हटके..' तक को मात देने के बाद अब पांचवें दिन कितनी हुई 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई?
सोमवार को तो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की ड्रीम गर्ल 2 (Dream girl 2) ने अच्छी कमाई की थी, वहीं मंगलवार को भी फिल्म का कलेक्शन करीब उतना ही है।
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की ड्रीम गर्ल 2 (Dream girl 2) को क्रिटिक्स के साथ ही साथ दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है। ड्रीम गर्ल 2 का नाम उन फिल्मों में शुमार हो गया है, जिनसे बॉलीवुड की रौनक लौट रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 40 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर कई फिल्मों को मात दी थी। वहीं 5वें दिन ये कमाई कितनी हुई है। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
कैसा है ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन
बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और आयुष्मान के करियर को भी इस फिल्म से उड़ान मिली है। फिल्म ने पहले ही दिन 10.69 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि 4 दिनों में कुल 46.13 करोड़ का कलेक्शन हो गया है। वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन 5.70 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 51.83 करोड़ रुपये हो गई है।
पहला दिन: 10.69 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 14.02 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 16 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 5.42 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 5.70 करोड़ रुपये
ओपनिंग वीकेंड में 2023 की किन फिल्मों को दी मात
बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 40.71 करोड़ रुपये रहा था। यानी फिल्म ने अजय देवगन की भोला (40.40 करोड़ रुपये), सत्यप्रेम की कथा (37.35 करोड़ रुपये), द केरल स्टोरी (35.49 करोड़ रुपये), जरा हटके जरा बचके (22.59 करोड़ रुपये) और शहजादा (20.20 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों को मात दी। हीं इस लिस्ट में हॉलीवुड की कुछ फिल्में जैसे जॉन विक 4, एंट मैन, गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी 3, स्पाइडर मैन- अक्रॉस द वर्स, द फ्लैश, बार्बी, मेग 2 आदि भी शामिल हैं। (डाटा सोर्स- बॉलीवुड हंगामा)