Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Don 3 farhan akhtar starts work film script once completed discussed with Shah Rukh Khan - Entertainment News India

Don 3: शाहरुख खान के फैन्स हो जाएंगे खुश, ‘डॉन 3’ को लेकर आई बड़ी खबर

पिछले दिनों फरहान अख्तर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसके साथ बताया गया कि वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। तस्वीर आने के बाद फैन्स डॉन 3 के कयास लगाने लगे। अब फिल्म के बारे में लेटेस्ट जानकारी आई है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 20 June 2022 01:41 PM
share Share

फिल्म ‘डॉन 3‘ पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। हाल ही में फरहान अख्तर की एक तस्वीर को निर्माता रितेश सिधवानी ने शेयर किया था। उन्होंने बताया कि वह एक लेखक के तौर पर जुट गए हैं। बस फिर क्या था फैन्स ने कयास लगाने शुरू किए कि फरहान ‘डॉन 3‘ पर काम कर रहे हैं। शाहरुख खान के फैन्स लंबे समय से उनकी आने वाली फिल्म के इंतजार में हैं। यूजर्स फरहान अख्तर को टैग कर ‘डॉन 3‘ का अपडेट पूछने लगे। इस बीच अब फिल्म को लेकर एक खुशखबरी आई।  

'डॉन 3' को लेकर अपडेट

 

दरअसल, फरहान अख्तर ने काफी पहले फिल्म ‘जी ले जरा‘ की घोषणा की थी। फिल्म में 3 एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट होंगी। अभी तीनों के डेट्स एक साथ नही मिल पा रहे हैं। वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अब फरहान ने ‘डॉन 3‘ की स्क्रिप्ट पर काम करने का फैसला लिया है और वह इसमें जुट गए हैं।

अभी शाहरुख को नहीं सुनाई कहानी

 

फिल्म के करीबी एक सूत्र ने बताया, ‘डॉन एक ऐसा विषय है जो एक्सेल (प्रोडक्शन कंपनी) में सभी के करीब है। टीम पिछले कुछ समय से डॉन 3 पर विचार कर रही है लेकिन कहानी में नएपन को लेकर इसे बार-बार पीछे छोड़ दिया जाता है लेकिन टीम को आखिरकार एक ऐसा विचार मिल गया है जो रोमांचक है और फ्रेंचाइजी को अगले लेवल पर ले जाएगी। फरहान ने स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी है। एक बार स्क्रीनप्ले लॉक हो जाए तो और वह अपने डॉन उर्फ एसआरके को कहानी सुनाएंगे।‘

फिल्म का आइडिया कमाल का

 

सूत्र ने आगे बताया, ‘डॉन 3 अभी शुरुआती स्तर पर है। फिल्म इस पर निर्भर करेगी कि इसका स्क्रीनप्ले कैसा होता है। लेकिन हां फरहान ने ‘डॉन 3‘ की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। पिछली कुछ कोशिशों से अलग इस बार का आइडिया कमाल का है। हर कोई इस प्रोजेक्ट को 100 प्रतिशत दे रहा है।‘

बता दें कि ‘डॉन 2‘ दिसंबर 2011 में आई थी। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा थीं। जबकि ‘डॉन‘ 20 अक्टूबर 2006 में सिनेमाघरों में आई।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख