Yaariyan 2: 'यारियां 2' ने किया कमाल, जानें कैसे जवान-पठान से लेकर गदर 2-जेलर तक को दे दी मात
Yaariyan 2: दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी की यारियां 2 ने जवान, पठान, गदर 2, जेलर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी हिट फिल्मों को मात दे दी है। जानें कैसे...
Yaariyan 2 IMDb Rating: दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी की यारियां 2 ने बीते दिन सिनेमघरों में दस्तक दी। फिल्म का अर्ली मीडिया कलेक्शन और सोशल मीडिया रिव्यूज देखकर ऐसा लग रहा है कि भले ही फिल्म को दर्शक कम मिले हैं लेकिन फिल्म पसंद की जा रही है। हालांकि इस बीच यारियां 2 ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वो शाहरुख खान की जवान-पठान से लेकर गदर 2, जेलर सहित इस साल की कई बड़ी फिल्मों पर भारी पड़ गई है। क्या है ऐसा...? आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
कैसी है 'यारियां 2' की आईएमडीबी रेटिंग
'यारियां 2' की रेटिंग काफी कड़क है और इसे अभी तक 9.1 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। हालांकि फिल्म की ये रेटिंग 7.8 हजार वोट्स के आधार पर है और बढ़ते वोट्स के साथ ये रेटिंग कम और ज्यादा हो सकती है। अधिकतर फिल्मों की रेटिंग्स तो बढ़ते वोट्स के साथ कम होती है। बता दें कि फिल्म को 40.4% यूजर्स ने 10 रेटिंग, 33.6% यूजर्स ने 9 रेटिंग, 25.7% यूजर्स ने 8 रेटिंग और 0.2% यूजर्स ने 1 रेटिंग दी है।
कैसी है बड़ी फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग
गौरतलब है कि साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिए काफी बेहतर रहा है। इस साल पठान, जवान और गदर 2 जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। वहीं साल अब भी बाकी है और कुछ बड़ी फिल्मों का इंतजार भी। एक नजर साल की बड़ी फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग पर...
जवान: 7.5 आईएमडीबी रेटिंग
पठान: 5.9 आईएमडीबी रेटिंग
गदर 2: 5.4 आईएमडीबी रेटिंग
जेलर: 7.1 आईएमडीबी रेटिंग
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: 6.7 आईएमडीबी रेटिंग
द केरल स्टोरी: 7.2 आईएमडीबी रेटिंग
तू झूठी मैं मक्कार: 6 आईएमडीबी रेटिंग
लियो: 8.3 आईएमडीबी रेटिंग