Disha Patani replaces Sara Ali Khan in hero no 1 will romance with Tiger Shroff दिशा पाटनी ने सारा अली खान को इस फिल्म में किया रिप्लेस, टाइगर श्रॉफ संग करेंगी रोमांस, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Disha Patani replaces Sara Ali Khan in hero no 1 will romance with Tiger Shroff

दिशा पाटनी ने सारा अली खान को इस फिल्म में किया रिप्लेस, टाइगर श्रॉफ संग करेंगी रोमांस

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म बागी 2 में साथ काम किया था। रियल लाइफ में उनका ब्रेकअप हो चुका है लेकिन पर्दे पर वो फिर से रोमांस करते दिखेंगे। पहले इस फिल्म के लिए सारा अली खान का नाम तय था।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 28 Oct 2023 02:59 PM
share Share
Follow Us on
दिशा पाटनी ने सारा अली खान को इस फिल्म में किया रिप्लेस, टाइगर श्रॉफ संग करेंगी रोमांस

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक बार फिर से पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। ब्रेकअप के बाद यह पहली बार होगा जब वो स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों की जोड़ी को फैन्स हमेशा से पसंद करते आए हैं। उनके ब्रेकअप से फैन्स का भी दिल टूट गया था। दिशा और टाइगर के बीच अब लव रिलेशनशिप भले ना हो लेकिन उनके बीच अभी भी अच्छी बॉन्डिंग है। इस बीच उनके फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है कि फिर से दोनों फिल्म में साथ दिखने वाले हैं। 

फिल्म से सारा का कटा पत्ता
दिशा और टाइगर की फिल्म का नाम 'हीरो नंबर 1' है। पहले फिल्म में सारा अली खान को लिया गया था लेकिन मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया और रोल के लिए दिशा पाटनी को चुन लिया। ई-टाइम्स से बात करते हुए फिल्ममेकर जगन शक्ति ने कन्फर्म किया कि दिशा और टाइगर फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। सारा की जगह दिशा को लेने की खबरों पर जगन ने कहा, 'दिशा एक्शन करने के लिए सबसे फिट और उपयुक्त हैं। सारा फिल्म का हिस्सा थीं लेकिन दुर्भाग्य से डेट्स मैच नहीं हो पाया।'

ऋतिक की कजिन का भी रोल
'हीरो नंबर 1' दो हीरोइनों वाली फिल्म है। इसमें ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी हैं। वह टाइगर की लव इंटरेस्ट का रोल करेंगी। 'हीरो नंबर 1' गोविंदा स्टारर फिल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं है। 1997 में आई फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया  था। 

अगले साल शुरू होगी शूटिंग
इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा था, 'फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में लंदन में होगी। टाइगर ने पहले ही एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर लिया है। सारा और पश्मीना अगले साल उन्हें ज्वॉइन करेंगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।