Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Disha Patani got stuck in the crowd of fans in Dubai video goes viral

दुबई में फैन्स की भीड़ के बीच फंसी दिशा पाटनी, वीडियो में देखें आगे फिर क्या हुआ

दिशा पाटनी जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए दुबई में हैं। उनकी एक झलक देखने के लिए फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सिक्योरिटी की मदद से दिशा वहां से बाहर निकल पाईं। उनका ये वीडियो अब वायरल हो गया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 13 June 2023 08:49 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मीं दिशा पाटनी इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। दिशा 13 जून को 31वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर वह दुबई में हैं। जहां वह फैन्स की भीड़ के बीच फंस गईं। दिशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह चारों तरफ से फैन्स से घिरी हुई हैं। कोई उनकी फोटो ले रहा है तो कोई उन्हें हैलो बोल रहा है। वायरल वीडियो में दिशा भीड़ के बीच से गुजरती हैं और हाथ वेव करते हुए आगे बढ़ती जाती हैं। 

सिक्योरिटी गार्ड ने भीड़ से निकाला
दिशा के चारों तरफ सिक्योरिटी के लोग है जो उन्हें वेन्यू की ओर ले जाते हैं। वह जहां पर पहुंची थीं भीड़ की वजह से वह जगह पूरी तरह से ब्लॉक हो रखी है। इस दौरान ने एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है।

 

 

मौनी रॉय ने शेयर किया था वीडियो
इससे पहले 11 जून को दिशा ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके साथ पार्टी में मौनी रॉय थीं। दोनों के बीच इन दिनों जबरदस्त बॉन्डिंग देखी जा रही है। मौनी रॉय ने दिशा के साथ पार्टी का वीडियो शेयर किया था।

पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में
दिशा की पिछली रिलीज 'एक विलेन रिटर्न्स' थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया हैं। दिशा की आने वाली फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन की 'योद्धा' है। फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट हैं। साउथ स्टार सूर्या के साथ दिशा तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। फिल्म का नाम 'सूर्या 42' है। इसके अलावा वह 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें