Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Disha Patani birthday things about career movies and hobbies

B'day Spcl: दिशा पाटनी ने मॉडलिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, सुशांत के साथ फिल्म ने बदली किस्मत

दिशा पाटनी का आज (13 जून) जन्मदिन है। दिशा ने कम उम्र से पैसे कमाने शुरू कर दिए। पढ़ाई के साथ-साथ वह ऑडिशन देने लगी थीं। उनका सफर मॉडलिंग से शुरू हुआ था और फिर एक्टिंग में कदम रखा।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 13 June 2023 06:58 AM
share Share
Follow Us on

दिशा पाटनी बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस अदाकारा हैं। 13 जून को वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ। दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी एक पुलिस अधिकरी हैं और मां हेल्थ इंस्पेक्टर हैं। उनकी बड़ी बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना में हैं। उनका एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। छोटी उम्र से ही दिशा की रुचि ग्लैमर जगत में थी। वह फेमिना मिस इंडिया इंदौर 2013 की फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं। एक्टिंग में दिशा ने साउथ की फिल्म से डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म तेलुगू में 'लोफर' थी जो 2015 में आई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप रही। इसी साल टाइगर श्रॉफ के साथ उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' किया।  

करियर की खास बातें
दिशा पाटनी को बड़ा ब्रेक नीरज पांडे की फिल्म 'एमएस धोनी: द अनडोल्ड स्टोरी' से मिला। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल किया। इसमें वह उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं जिसकी कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। दिशा के करियर की मुख्य फिल्मों में 'बागी 2', 'भारत', 'मलंग' और 'राधे' सहित अन्य है। हालांकि ज्यादातर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर असफलता मिली। इसके बावजूद उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं। उनकी आने वाली फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की 'योद्धा' है। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' कर रही हैं। वह साउथ स्टार सूर्या के साथ भी एक फिल्म में दिखेंगी।

कॉलेज ड्रॉपआउट हैं दिशा
पढ़ाई के दौरान ही दिशा ऑडिशन देने लग गई थीं। वह बीटेक कर रही थीं और पढ़ने में काफी अच्छी थीं। साथ ही वह मॉडलिंग के प्रोजेक्ट में बिजी हो गईं और कम उम्र से पैसे कमाने शुरू कर दिए थे। फिर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूरी तरह करियर पर फोकस करने लगीं। इसी बीच उन्हें फिल्म 'लोफर' मिल गई। मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा था कि वह पढ़ाई में अच्छी थीं लेकिन बीटेक के विषय आसान नहीं थे। कॉलेज ड्रॉपआउट करके वह खुश थीं। 

घूमने का शौक
एक्टिंग से वक्त मिलते ही दिशा घूमने निकल जाती हैं। उन्हें ट्रैवलिंग का काफी शौक है। पिछले साल उन्होंने यूरोप ट्रिप अकेले की थी। फिटनेस फ्रीक दिशा हर रोज कई घंटे जिम में बिताती हैं। सोशल मीडिया पर उनके वर्कआउट वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें