शाहरुख खान से हाथ मिलाएंगे KGF फ्रेंचाइजी के निर्माता, 'पठान' की सफलता के बाद किया कॉन्टेक्ट?
शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि KGF फ्रेंचाइजी के निर्माताओं ने शाहरुख खान से बात करने की कोशिश की है। आइए जानते हैं इस खबर का सच....
शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। अभिनेता की फिल्म 'पठान' ने एक हफ्ते में ही ऐतिहासिक कमाई कर डाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, दुनिया भर के कई देशों से फिल्म ने 634 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'पठान' की सफलता के बाद, ऐसी खबरें आ रही हैं कि KGF फ्रेंचाइजी के निर्माताओं ने एक हिंदी फिल्म के लिए शाहरुख खान से कॉन्टेक्ट किया है।
क्या सच में KGF फ्रेंचाइजी के निर्माता बनाने जा रहे हैं हिंदी फिल्म?
होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरागंदूर ने इन खबरों का सच बताया है। विजय किरागंदूर ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा, "अभी तक हमने किसी भी तरह की हिंदी फिल्म बनाने की योजना नहीं बनाई है। न ही हमने अपनी किसी फिल्म के लिए शाहरुख खान या उनके सहयोगियों से उनके संभावित सहयोग के बारे में बात की है।" भविष्य में हिंदी फिल्म बनाने के सवाल पर विजय किरागंदूर ने कहा, "जब तक हमारे पास कोई बहुत अच्छी स्क्रिप्ट नहीं आ जाती तब तक हम हिंदी फिल्म बनाने के बारे में नहीं सोचेंगे।"
क्या 'पठान' की सफलता के बाद थम जाएगा साउथ का क्रेज?
क्या 'पठान' की सफलता दक्षिण सिनेमा की रफ्तार पर रोक लगा देगी? इस सवाल का जवाब देते हुए विजय किरागंदूर ने इंडिया टुडे से कहा, "मुझे नहीं लगता 'पठान' की सफलता की वजह से उत्तर या दक्षिण कोई भी फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित होगी। बल्कि 'पठान' की सफलता फिल्म निर्माताओं को अच्छी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह फिल्म इंडस्ट्री (बॉलीवुड और दक्षिण) के लिए अच्छी खबर है। 'पठान' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ें देखने के बाद यह पता चलता है कि बड़ी संख्या में दर्शक फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं। ये तो अच्छी बात है।"