Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़dharmesh darshan tells he never beated actress to make them cry but push talks about fight with juhi chawla

धर्मेश दर्शन ने जूही-करिश्मा को रुलाया? बोले- मैं किसी को पीटता नहीं था लेकिन...

धर्मेश दर्शन और जूही चावला के बीच अनबन का किस्सा पुराना है। खबरें थीं कि वह एक्ट्रेसस को रुला देते हैं। इस पर धर्मेश ने अब बताया है कि उनका काम करवाने का तरीका क्या था, वह किसी को पीटते नहीं थे।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 24 Oct 2023 05:23 PM
share Share
Follow Us on

धर्मेश दर्शन ने राजा हिंदुस्तानी, धड़कन, लुटेरे जैसी कई फिल्मों को निर्देशन दिया है। इनमें मूवीज में उन्होंने जूही चावला, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसी हिरोइनों से काम करवाया है। उनके बारे में कहा जाता था कि वह फिल्म में एक्ट्रेसस को रुला लेते हैं। धर्मेश ने एक इंटरव्यू के दौरान इस अफवाह पर बात की। उन्होंने बताया कि अगर किसी शॉट में वह उन लोगों को रुलाते थे तो खुद भी रोते थे। उन्होंने बताया कि वह सीन में जान डालने के लिए क्या करते थे। 

बताया कैसे करवाते थे काम
धर्मेश दर्शन का मानना है कि वह राज कपूर से प्रभावित रहे हैं। लहरे रेट्रो से बातचीत में उन्होंने अपने हीरो-हिरोइन और फिल्में से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें बताईं। धर्मेश ने कहा कि उन्होंने अपनी एक्ट्रेसस को रुलाया नहीं पर जूही से कुछ अनबन थी। धर्मेश बताते हैं, मैं उन्हें सिर्फ शॉट में रुलाता था फिर खुद भी रोता था। वह बोले, मैंने कभी हिरोइनों का शोषण नहीं किया। मुझे लगता है कि कभी-कभी वे लोग डर जाती थीं कि सीन कैसे देना है। मैं किसी को पीटता नहीं हूं, न गाली देता हूं। मैं उन्हें पुश करता हूं। मैं उनके उनके किरदार के नाम से बुलाता हूं।

आमिर से ज्यादा सनी डेडिकेटेड
धर्मेश ने बताया कि उन्होंने आमिर खान को कभी 'राजा' नहीं बुलाया क्योंकि वह खुद ही इतने कमिटेड रहते थे। वह एक वक्त पर एक ही प्रोजेक्ट करते थे। लेकिन फीमेल एक्ट्रेस एक वक्त पर कई प्रोजेक्ट्स में उलझी होती थीं। इसलिए उनका किरदार में रहना मुश्किल हो जाता था। धर्मेश ने कहा, अगर मैं आपसे कहूं कि सनी देओल किरदार में आमिर से ज्यादा घुस जाते थे तो क्या आप यकीन करेंगे?

जब जूही से हुआ झगड़ा
धर्मेश बताते हैं कि लुटेरे के वक्त उनका जूही से झगड़ा हो गया था। इस मूवी में सनी देओल भी थे। जब राजा हिंदुस्तानी के लिए एक्ट्रेस कास्ट करनी थी तो वह जूही के पास गए लेकिन उनसे हां करवाना मुश्किल था। जूही को सब्जेक्ट पसंद नहीं आया। धर्मेश ने समझाया कि कैसे हम आपके हैं कौन में माधुरी ने अलग जगह बनाई। इस पर जूही बोलीं, आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं। धर्मेश ने जवाब दिया, आप माधुरी दीक्षित भी नहीं हैं। इस तरह से फिल्म करिश्मा कपूर को मिली। बाद में जूही ने उनसे माफी मांगी और माना कि फिल्म छोड़कर गलती की थी। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें