Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़dharmendra to be opene heman dhaba on Valentines Day near Karnal Highway

Valentine day के मौके पर धर्मेंद्र फैंस को देंगे ये बड़ा तोहफा, करनाल हाईवे पर खोलेंगे ढाबा

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज डैशिंग एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं। वो अक्सर अपने खेत के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इतना ही नहीं वह...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2020 01:55 PM
share Share

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज डैशिंग एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूर अपने फार्म हाउस पर समय बिता रहे हैं। वो अक्सर अपने खेत के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इतना ही नहीं वह अपने फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं सब के बीच धर्मेंद्र ने अपने फैंस को वेलेंटाइन डे के अवसर पर फैंस को एक बड़ा तोहफा देने के एलान किया है। इस बात खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट से की है। धर्मेंद्र के पोस्ट के अनुसार, वह करनाल हाईवे पर एक और ढाबा खोलने जा रहे हैं। धर्मेंद्र के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया फैंस उनकी जमकर तारीफ करने लगे हैं और उनको बधाई दे रहे हैं। 

अपनी 'सास' की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचीं रुबीना दिलाइक, शादी को लेकर दिया ये मैसेज

आपको बता दें कि धर्मेंद्र के इस ढाबे का नाम HE-MAN होगा। इसका उद्घाटन वैलेंटाइंस-डे यानी 14 फरवरी को सुबह 10:30 बजे करनाल हाईवे पर किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है कि - 'प्रिय मित्रों, मेरे रेस्तरां 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद, अब मैं घोषणा कर रहा हूं हम लोग खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां (ढाबा) 'ही मैन' की शुरुआत करने जा रहा हूं। मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं। आप सबको ढ़ेर सारा प्यार आपका धरम।

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

शादी की खबरों के बीच रिलीज हुआ नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का सॉन्ग Goa Beach, दोनों रोमांस करते आए नजर

बता दें कि बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। धर्मेंद्र पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। फिल्मफेयर का मशहूर टैलंट अवॉर्ड जीता था। इसके बाद उन्होंने काजल, फूल और पत्थर, मेरा गांव मेरा देश, राजा जानी, सीता और गीता, जुगनू, चरस, शोले, धर्मवीर, ड्रीम गर्ल, जीवन मृत्यु, ब्लैकमेल और चुपके-चुपके जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। कला जगत में बेहतरीन योगदान के लिए धर्मेंद्र को पद्म भूषण से भी नवाजा गया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें