दीपिका पादुकोण ने किया ‘स्टिंग ऑपरेशन’, बताया कितना आसान है एसिड खरीदना, एक दिन में खरीदीं 24 बोतल
एक्ट्रेस दीपिका पदुकोण ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भारत में एसिड बिकने से होने वाली परेशानी के बारे में बताया है। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फिल्म की टीम ‘छपाक’ के...
एक्ट्रेस दीपिका पदुकोण ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भारत में एसिड बिकने से होने वाली परेशानी के बारे में बताया है। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फिल्म की टीम ‘छपाक’ के साथ एक ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ किया। इसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह बड़ी आसानी से कुछ दुकानदार एसिड बेच रहे हैं, वह भी बिना किसी आईडी प्रूफ के देखे।
दीपिका वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि अगर कोई आपको प्रपोज करे और आप मना कर दें, तो अपनी आवाज उठाएं। तब भी अपनी आवाज उठाएं जब कोई आपके साथ बदतमीजी करे। अगर आप अपने राइट्स के लिए लड़ते हैं और कोई आपके चेहरे पर एसिड फेंक देता है, तो? अगर ये बिकता नहीं तो फिकता नहीं।
इसके बाद दीपिका एक एक्सपेरिमेंट करती हैं जिसमें वे दो कैमरामेन के साथ अपनी गाड़ी में बैठी होती हैं और बाकी टीम के लोग मुंबई में दुकान से एसिड खरीदते हैं। कोई प्लम्बर खुद को बताता है तो कोई बिजनेसमेन, कोई स्टूडेंट, तो कोई शराबी, कोई घरेलू महिला बनकर जाती हैं तो कोई गली का गुंड़ा बनकर जाता है और दुकानदार से एसिड मांगता है। दुकानदार और ग्राहक के बीच होने वाली बात को दीपिका गाड़ी में बैठकर सुनती हैं।
ग्राहक, दुकानदार से स्ट्रॉन्ग एसिड मांगता है जो किसी की स्किन को जला सके। और दुकानदार बिना किसी एंक्वायरी के उन्हें एसिड दे देता है। बिना ये जाने कि उसे किस लिए एसिड चाहिए। एक दुकानदार ग्राहक की आईडी मांगता है इसके अलावा सभी एसिड बिना किसी आईडी प्रूफ के बेचते नजक आते हैं।
वीडियो के अंत में दीपिका बताती नजर आती हैं कि उनकी टीम करीब 24 बोतल एसिड खरीदने में कामयाब रही। ये उसके बाद की बात है जब उच्चतम न्यायालय एसिड बेचने पर कड़ी सख्ती लगाता है। वीडियो में आप रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर्स को एसिड खरीदने के रूल्स बताते देख सकते हैं। वे कहते नजर आ रहे हैं कि एसिड खरीदने के लिए व्यक्ति 18 साल का होना चाहिए। एक आईडी प्रूफ, एड्रस प्रूफ दिखाने की जरूरत होती है। साथ ही जो दुकानदार एसिड बेचता है उसके पास भी एसिड बेचने का लाइसेंस होना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की हाल ही में फिल्म ‘छपाक’ रिलीज हुई है जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। 10 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म अभी तक पांच दिनों में 23 करोड़ की कमाई कर चुकी है।