Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Deepika Padukone shares glimpses of her daily routine watch video

क्या है दीपिका पादुकोण की डेली रूटीन? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैन्स को बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं। अब उन्होंने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर फैन्स को अपने डेली रूटीन की जानकारी दी है। वीडियो में दीपिका ने बताया कि वह सुबह उठने...

Kamta Prasad हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 March 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं। अब उन्होंने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर फैन्स को अपने डेली रूटीन की जानकारी दी है। वीडियो में दीपिका ने बताया कि वह सुबह उठने के बाद क्या करती रहती हैं। इसके साथ ही दीपिका ने कई सवालों के जवाब दिए। 

वीडियो में दीपिका कभी मुंबई की सड़कों पर घूमती हुई नजर आ रही हैं तो कभी शूट करते हुए। जब उनकी डेली रूटीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''यह बताना वास्तव में मुश्किल है क्योंकि हर दिन एक जैसा नहीं होता है, लेकिन सुबह उठने के बाद ब्रश करती हूं और फिर ब्रेकफास्ट। मुझे पसंद है कि सुबह शांत हो। फिर मैं वर्कआउट करती हूं।''

दीपिका से पूछा गया कि क्या वह बहुत प्लान करती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''हां और नहीं भी। मुझे लगता है कि मेरा एक हिस्सा है कि मैं हर चीज को लेकर प्लान बनाना पसंद करती हूं और मेरा एक ऐसा हिस्सा है जिसमें मैं चीजों को स्वतंत्र छोड़ना भी पसंद करती हूं और जैसी हो रही हों वैसे होने देती हूं। मेरी प्लानिंग कुछ इस प्रकार की होती है। तो, यह भी मेरे प्लान और रूटीन का हिस्सा है।''

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म पठान में नजर आएंगी। मूवी में वह शाहरुख खान, जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 में अहम भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा उनके पास शकुन बत्रा की फिल्म है। वहीं, हाल ही दीपिका ने अपनी नई फिल्म फाइटर का ऐलान किया था। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें