#HTLS2018: नवंबर में शादी को लेकर दीपिका-रणवीर ने दिया ये बयान-VIDEO
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018 (HTLS 2018) के 16वें संस्करण में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह एक साथ गेस्ट बनकर आए। इस दौरान दोनों से पहला सवाल इनकी शादी को लेकर किया गया।...
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2018 (HTLS 2018) के 16वें संस्करण में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह एक साथ गेस्ट बनकर आए। इस दौरान दोनों से पहला सवाल इनकी शादी को लेकर किया गया। जिसके जवाब दोनों ने ही काफी घुमा-फिराकर दिया। रणवीर का रिएक्शन तो बेहद फनी था। रणवीर के मुताबिक मीडिया में उनकी शादी की इतनी खबरें हैं कि उन्हें ही नहीं पता कि कब उनकी शादी करवा दी जाएगी। यहां तक की मीडिया ने तो मेरी शेरवानी का कलर भी डिसाइड कर लिया है। दूसरी तरफ दीपिका ने बेहद स्मार्टली इस सवाल का जवाब दिया।
#HTLS2018 | On being asked if a November wedding has been pushed to December, both @RanveerOfficial and @deepikapadukone dodge the question.
“Whenever it will happen, you’ll be the first to know,” says #RanveerSingh. #HTLS
Follow LIVE updates: https://t.co/TDpfIyfkUr pic.twitter.com/DnRir551uy
— Hindustan Times (@htTweets) October 5, 2018
नवंबर में शादी को लेकर ये बोलीं दीपिका...
दीपिका से जब उनकी नवंबर वेडिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नवंबर में बहुत से शादियां होती हैं। आप किस शादी की बात कर रहे हैं। दीपिका के मुताबिक मीडिया तो कई बार उनकी शादी करवा चुका है। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हालांकि, रणवीर ने ये जरूर कहा कि जब भी ऐसा कुछ होगा आपको सबसे पहले पता चलेगा। बता दें कि पिछले कई महीने से ये रयूमर सामने आ रहे हैं कि रणवीर और दीपिका इस साल नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसके लिए दोनों ने इटली को चुना है। हालांकि, दोनों की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
When is the wedding? Watch @deepikapadukone and @RanveerOfficial share stage at #HTLS2018.
Live stream here: https://t.co/uaoHt4bgKO pic.twitter.com/bLowDwnSLr
— Hindustan Times (@htTweets) October 5, 2018
प्लेयर बनते-बनते ऐसे हिरोइन बनीं दीपिका...
सभी ये जानते हैं कि दीपिका अपने पिता और बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की ही तरह प्लेयर बनना चाहती थीं। लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया और ग्लैमर वर्ल्ड में आ गईं। दीपिका के मुताबिक वो पिता से अलग अपनी एक नई पहचान बनाना चाहती थीं और मॉडलिंग की तरफ वो पहले से काफी अट्रेक्टिव थीं। इसलिए उन्होंने प्लेयर बनने का इरादा छोड़ एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाई और सक्सेसफुल रहीं।