Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Deepika Padukone: First Photo: After Deleting: All Posts: On Instagram:

इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद दीपिका पादुकोण ने शेयर की पहली फोटो

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट्स, फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। अब दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहली फोटो शेयर की है। बता दें कि दीपिका,...

Khushboo Vishnoi हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 Jan 2021 02:51 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट्स, फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। अब दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहली फोटो शेयर की है। बता दें कि दीपिका, न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए परिवार और पति रणवीर सिंह संग राजस्थान के रणथंबोर गई थीं। इंस्टाग्राम पर जो दीपिका ने पहली फोटो शेयर की है, वह उनकी लंच प्लेट की है। दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 52.6 मिलियन (5 करोड़ से भी अधिक) फॉलोअर्स हैं।

दीपिका की लंच प्लेट में खाने के साथ फ्रायम्स रखे हैं। फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने फैन्स से पूछा, “कितने लोग अपने खाने के साथ फ्रायम्स खाना पसंद करते हैं?” प्लेट में दाल-चावल और सब्जी रखी नजर आ रही है। 

फैन्स दीपिका पादुकोण के न्यू ईयर वेकेशन की फोटोज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दीपिका ने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए। इसके बाद उन्होंने एक ऑडियो वीडियो शेयर किया था। फैन्स को न्यू ईयर की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा था, “हेलो सभी लोगों को, आप सभी का मेरी ऑडियो डायरी में स्वागत है, यह एक रिकॉर्ड है मेरी फीलिंग्स और सोच का। पता है, आप सभी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि साल 2020 सभी के लिए काफी भयानक रहा है, लेकिन मेरे लिए यह कृतज्ञता और वर्तमान में जीने जैसा रहा है।”

दीपिका आगे कहती सुनाई दीं कि साल 2021 में मैं खुद के लिए और मेरे आसपास मौजूद सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक शांति की प्रार्थना करती हूं। सभी को हैप्पी न्यू ईयर। दीपिका पादुकोण ने इस ऑडियो क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा था, “क्योंकि यह 1.1.2021 है, इसलिए सभी को हैप्पी न्यू ईयर। आप सभी किस चीज के लिए कृतज्ञता रखते हैं, बताइए?”

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने हाल ही में डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म (इसका नाम अभी नहीं सामने आया है) की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे संग नजर आने वाली हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें