Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Deepika Padukone Birthday: Tik Tok: Video: Debut: Viral:

बर्थडे से एक दिन पहले दीपिका पादुकोण ने किया ‘टिक टॉक’ डेब्यू, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। कल यानी 5 दिसंबर को वे अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में जन्मदिन से एक दिन पहले...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2020 05:22 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। कल यानी 5 दिसंबर को वे अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में जन्मदिन से एक दिन पहले दीपिका पादुकोण ने अपना ‘टिक टॉक’ डेब्यू किया है। इसमें वीडियो की शुरुआत लक्ष्मी अग्रवाल से होती है जो कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और बाद में दीपिका पादुकोण दिखाई देती हैं। 

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’, लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है। दोनों का ये टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों को एक बॉलीवुड गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। टिक टॉक के इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उनकी चुटकी लेते हुए ये महज एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बता रहे हैं। 

गौरतलब है दीपिका की फिल्म ‘छपाक’, 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कल इस फिल्म का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया गया है जिसके प्रमोशनल इवेंट में दीपिका काफी इमोशनल हो गई थीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें