Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़deepika chikhalia ramayan sita Challenge: Ramanand Sagar Ramayan actress Sita aka deepika chikhalia share throwback photo with a Huge Secret Behind it lets see

स्पेशल फोटो शेयर कर रामायण की सीता उर्फ दीपिका चिखलिया ने किया फैंस को चैलेंज, बोली- गेस करो

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। पिछले कुछ पहले उन्होंने फैन्स के साथ अपनी लव स्टोरी और शादी व हनीमून की यादें साझा की थी,...

Radha Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 13 June 2020 04:47 PM
share Share
Follow Us on

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। पिछले कुछ पहले उन्होंने फैन्स के साथ अपनी लव स्टोरी और शादी व हनीमून की यादें साझा की थी, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश हुए थे। इसी बीच अब दीपिका ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने अपने फैंस से एक मजेदार सवाल कर उन्हें चैलेंज भी दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने फोटो से जुड़े राज का खुलासा करने का वादा भी किया है।

बात दें कि दीपिका की यह फोटो उनके शादी के बाद की है, जिसमें वह सिंदूर-बिंदी लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने हुए एक प्यारी सी स्माइल के साथ पोज दे रही हैं। नीली साड़ी में वह बेहद सिंपल लग रही हैं। हालांकि उनके कैप्शन ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी है। तो चलिए जाने आखिर क्या ऐसा लिखा है दीपिका चिखलिया ने अपने फोटो के कैप्शन में। 

दीपिका ने इस फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ये मेरे लिए बहुत ही खास है, इसके बाद मैं अभी कोई लंबी स्टोरी नहीं बताने वाली। क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप लोग खुद समझे और सोचे और गेस करें की वह खास बात क्या है। इसके आगे दीपिका लिखती हैं कि मैं चैलेंज करती हूं कि आप इसका जवाब नहीं दे पाएंगे। हालांकि यह तस्वीर इतनी स्पेशल है कि मैं इसके राज को अभी नहीं बताना चाहती हूं। जानने के लिए आप लोगों को ही मेहनत करनी होगी। इसलिए जवाब के लिए पहले खुद गेस करें और बताएं जबतब कि मैं आपको इसका सही जवाब शेयर नहीं करती हूं।

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

 इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए कितना चार्ज करती हैं शहनाज गिल? यह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले शेयर किये गए दीपिका की इस फोटो को अभी तक 21 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। फैंस को दीपिका की यह फोटो बहुत प्यारी लग रही है। वहीं फैंस लगातार फोटो पर कमेंट कर अपना जवाब दे रहे हैं। हालांकि फैंस इंतजार कर रहे हैं दीपिका इस फोटो से संबंधित जो भी राज है उसे जल्दी बताएं। फैंस के कमेंट से उनकी बेताबी साफ दिखाई दे रही है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें