Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Darr Starring Sunny Deol Juhi Chawla Shah Rukh Khan as antagonist Directed by Yash Chopra - Entertainment News India

30 Years of Darr: डर में शाहरुख ने किया था आमिर को रिप्लेस, जूही बोलीं- 'मैं उस समय बहुत छोटी थी...'

फिल्म डर के 30 साल पूरे होने पर जूही कहती हैं, 'डर मेरे करियर की मुख्य फिल्मों में से एक है। मेरे द्वारा की गई सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक। डर से पहले, मैंने चांदनी में काम किया था।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 24 Dec 2023 12:53 PM
share Share
Follow Us on

24 दिसंबर 1993 को फिल्म डर रिलीज हुई थी, जिसकी आज भी चर्चा होती है। फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था जबकि लिखावट हनी ईरानी और जावेद सिद्दीकी ने की थी। फिल्म में सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान प्रमुख किरदारों में नजर आए थे। आज डर को रिलीज हुए पूरे 30 साल हो गए हैं, फिल्म में जूही ने किरण का रोल निभाया था और हर दिल की क्रश बन गई थीं। ऐसे में जूही चावला ने फिल्म और किस्सों को याद किया है। 

फिल्म के 30 साल पूरे होने पर जूही कहती हैं, 'डर मेरे करियर की मुख्य फिल्मों में से एक है। मेरे द्वारा की गई सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक। डर से पहले, मैंने यश चोपड़ा जी के साथ चांदनी में काम किया था और यह बस एक छोटा सा हिस्सा था। उस समय मैं बिल्कुल नई थी लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे विनोद खन्ना जी के अपोजिट कास्ट किया और मेरी छोटी सी गेस्ट भूमिका थी। वह पहली बार था जब मैंने कैमरे का सामना किया और यश जी मुझे निर्देशित कर रहे थे, जो की सिर्फ ढाई दिन का काम था।'

जूही ने आगे कहा, 'इसके बाद मैंने पाम चोपड़ा जी के प्रोडक्शन में काम किया, जो वाईआरएफ की फिल्म थी- आइना। और मैंने यह पहले भी कहा है, आइना पहली थी जिसके लिए मुझे हनी जी के घर बुलाया गया था, जिन्होंने मुझे बैठाया और मेरे साथ पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी। दूसरी बार जब मैंने दोबारा कोई स्क्रिप्ट सुनी, तब यश जी ने मुझे अपने घर के गद्दे वाले कमरे में बिठाया। मैं बस आश्चर्यचकित थी क्योंकि मैं एक उभरती हुई कलाकार थी, जो अभी भी अपने पैर जमा रही थी और यहाँ एक महान निर्देशक थे जिनकी फिल्में मैंने बचपन में देखी थीं, और फिर जब मैं एक अभिनेत्री बन गई, तो मैं उनके सामने बैठी थी।'

जूही ने आगे कहा, 'इसके अलावा उस समय ऐसा बहुत कम होता था कि निर्देशक या निर्माता शूटिंग पर जाने से पहले अपनी पूरी स्क्रिप्ट लिखते थे। हालांकि, यश जी के साथ, मैंने जो भी फ़िल्में कीं, चाहे वह आईना हो या डर, उन्होंने मुझे पूरी स्क्रिप्ट सुनाई। यह अद्भुत था। मेरे पास यश जी के साथ काम करने की अद्भुत यादें हैं। मैं उस समय बहुत छोटी थी और यश जी से बहुत प्रभावित थी। यश चोपड़ा जी की नायिका बनना और उनके द्वारा मुझे निर्देशित किया जाना मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण था। मैं सिलसिला और कुछ अन्य फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कैमरे के सामने रहूंगी और महान यश चोपड़ा मुझे निर्देशित करेंगे।'

जूही का कहना है कि वह यह सुनकर रोमांचित थीं कि शाहरुख खान डर में एंटी-हीरो की भूमिका निभाएंगे। वह बताती हैं, 'जब मैंने सुना कि यश जी आमिर को उस भूमिका के लिए कास्ट करने जा रहे हैं जो शाहरुख ने की थी, तो मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि आप जानते हैं कि मैंने हमारी शुरुआती फिल्मों में आमिर के साथ काम किया है और उनके साथ मैं बहुत सहज हूं। फिर मैंने सुना कि आमिर ऐसा नहीं कर रहे हैं, फिर मुझे लगा कि यह अजय देवगन और कुछ अन्य युवा नायकों के पास गए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, फिर आखिरकार यह शाहरुख थे। लेकिन मैं आपको बता नहीं सकता कि यह कितना खास था।'

जूही आखिर में कहती हैं, 'उस समय, मैं एक बड़ी आंखों वाली युवा लड़की थी जो जीवन से गुजर रही थी और पूरे अनुभव से गुजर रही थी... मुझे नहीं पता था कि मैं वास्तव में क्या कर रही थी या मैं कहाँ जा रही थी। बस इन बड़ी ऊँचाइयों का अनुभव कर रही हूँ और इससे अभिभूत हो रही हूं, घबरा भी रही हूं लेकिन फिर SRK के साथ अपनी छोटी-छोटी खुशियाँ भी पा रही हूँ - क्योंकि मैंने तब तक उनके साथ राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म कर ली थी, इसलिए कम से कम आराम का स्तर तो था। यह एक बहुत बड़ा साहसिक कार्य था।'
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें