Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Dance India Dance Judge Kareena Kapoor comment on karan wahi in front of Diljit Dosanjh and Kriti Sanon

'Dance India Dance' के सेट पर दिलजीत दोसांझ-कृति सेनन के सामने करीना कपूर ने करन वाही का उड़ाया मजाक

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर टीवी की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं। जल्द ही वो रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 7 में दिखाई देंगी। जी टीवी पर 'डांस इंडिया डांस' का महासंग्राम शुरु होने में बस...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Fri, 19 July 2019 02:12 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड डीवा करीना कपूर टीवी की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं। जल्द ही वो रियलिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 7 में दिखाई देंगी। जी टीवी पर 'डांस इंडिया डांस' का महासंग्राम शुरु होने में बस कुछ ही दिन बाकी है।  ऐसे में  निश्चित रूप से करीना के फैंस उन्हें टीवी शो जज करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे। आपको बता दें कि इस शो का दो प्रोमो रिलीज हो चुका है। प्रोमो में करीना अपने अपने को स्टार के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आईं थी। इसी बीच अब करीना की नई वीडियो सामने आई है। वीडियो में करीना के साथ दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन भी दिखाई दे रही हैं। इसी बीच करीना शो के होस्‍ट को ऐसा कह देती हैं, जिसे सुनकर हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप। 

A post shared by Sallbebo (@sall_bebo) on

आपको बता दें कि इस हफ्ते शो में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म‘अर्जुन पटियाला’ के प्रमोशन के लिए पहुंचने वाले हैं। ये दोनों करीना के साथ स्टेज शेयर करेंगे और मौज मस्ती करते हुए एक दूसरे की टांग खिचाई भी करेंगे। इस दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने तो करीना कपूर के लिए अपनी दिलकश आवाज में गाना भी गाया. दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलजीत दोसांझ शो की जज करीना कपूर के लिए ‘एक कुड़ी’ गाना गा रहे हैं। वहीं इसके बाद वीडियो में करीना शो के होस्ट करन वाही को कह रही हैं कि ‘करन बस करो तुम्हारा पैंट फटने वाला है।’ इस वीडियो को करीना कपूर के फैन पेज ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल से फैंस साथ शेयर किया है। शो के दौरान रेड कलर ड्रेस में करीना कपूर बेहद हसीन लग रही हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिलजीत, करीना कपूर के लिए 'एक कुड़ी' गाना गा रहे हैं। इस वीडियो को करीना कपूर (Kareena Kapoor) के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें