Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़cricketer harleen deols comment goes viral on anushka sharmas latest photo clicked by virat kohli

क्या विराट कोहली ने घुटनों के बल बैठकर खींची है अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर?

अनुष्का शर्मा साउथैंप्टन में हैं। वह विराट कोहली और इंडियन क्रिकेट टीम के दूसरे साथियों के साथ यूके गई हैं। वहां से रीसेंटली उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी। अनुष्का की ये तस्वीर खूब वायरल थी। इसमें...

Kajal Sharma टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 June 2021 06:46 PM
share Share
Follow Us on

अनुष्का शर्मा साउथैंप्टन में हैं। वह विराट कोहली और इंडियन क्रिकेट टीम के दूसरे साथियों के साथ यूके गई हैं। वहां से रीसेंटली उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी। अनुष्का की ये तस्वीर खूब वायरल थी। इसमें उन्होंने विराट कोहली के लिए मजेदार कैप्शन दिया था। अब इंडियन क्रिकेटर हरलीन दिओल ने इशारा किया है कि उनकी यह तस्वीर विराट कोहली ने घुटनों पर बैठकर खींची थी।

वायरल है हरलीन का कॉमेंट

अनुष्का की तस्वीर पर हरलीन का कैप्शन अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में लिखा है, हाहाहा मैं देख सकती थी कि इस क्लिक के लिए फोटोग्राफर कैसे घुटनों के बल पर था। पूरा डेडिकेशन है, मानना पड़ेगा।

 

anushka sharma

 

अनुष्का ने दिया था सोलो पोज

अनुष्का ने जो तस्वीर पोस्ट की थी उसमें Ageas Bowl स्टेडियम का सोलो पोज दिख रहा था। उन्होंने साथ में कैप्शन दिया था, काम को घर पर मत लाओ कभी-कभी ये बात विराट कोहली पर लागू नहीं होती। उन्होंने हैशटैग दिया था #QuarantineAtTheStadium. 

 

 

बेटी के साथ तस्वीरें थीं वायरल

अनुष्का शर्मा विराट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स के लिए इंग्लैंड गई हैं। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून को होना है। बीते हफ्ते अनुष्का शर्मा की तस्वीरें उनकी बेटी के साथ वायरल हुई थीं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका को मीडिया ग्लेयर से दूर रखना चाहते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें