Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Coronavirus Lockdown: Salman Khan: Donation To Malegoan: 50 Women Ground Workers After 25000 Daily Wage Workers:

कोरोना के खिलाफ जंग में फिर आगे आए सलमान खान, मालेगांव की 50 महिला ग्राउंड वर्कर्स की करेंगे इस तरह मदद

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस जंग से लड़ने के लिए भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच बीते दिनों फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 April 2020 12:54 PM
share Share
Follow Us on

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस जंग से लड़ने के लिए भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच बीते दिनों फिल्म इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था। उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना हुई। और अब एक बार फिर सलमान खान ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल, सलमान खान मालेगांव की 50 ग्राउंड वर्कर्स महिलाओं को खाना और जरूरत का सामान बाटेंगे। 

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की टीम ने ग्राउंड वर्क कर रिसर्च की है, जिसमें उन्होंने 50 महिलाओं के नाम लिखे हैं। इस खबर को सलमान खान के मैनेजर ने कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए सलमान हमेशा तैयार रहते हैं। 

हाल ही में सलमान खान ने अपना वादा पूरा करते हुए पहली किश्त में करीब 6 करोड़ रुपये 20 हजार वर्कर्स के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराए हैं। इसके बाद उन्होंने भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए ट्रकों में भर कर खाना भेजा था। इसकी जानकारी मुंबई में बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर दी थी। 

इतना ही नहीं, सलमान ने अगले महीने मई में भी 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। तो इस तरह से सलमान 2 महीने में मजदूरों की कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये तक की मदद करेंगे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें