Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़corona west bengal cm mamta banerjee thanks shah rukh khan for help this is what actor reply

शाहरुख खान के दान करने पर ममता बनर्जी ने किया शुक्रिया, एक्टर ने दिया यह शानदार जवाब

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। हालांकि इस वायरस से चल रही देश की जंग में बॉलीवुड सेलेब्स खूब मदद कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी दान के साथ देश के लिए कई बड़ी चीजों का ऐलान किया है।...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 4 April 2020 11:11 PM
share Share

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। हालांकि इस वायरस से चल रही देश की जंग में बॉलीवुड सेलेब्स खूब मदद कर रहे हैं। शाहरुख खान ने भी दान के साथ देश के लिए कई बड़ी चीजों का ऐलान किया है। शाहरुख के इस महा दान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें शुक्रिया कहा है।

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपकी मदद मुश्किल समय में कई लोगों के लिए सहारा बनेगी। आपकी ये इंसानियत हर उस इंसान को प्रेरित करेगी जो आपको अपना रोल मॉडल मानता है।'

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 4, 2020

ममता बनर्जी के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरुख ने रविंद्र नाथ टैगोर की कुछ पंक्तियां लिखीं, मैं सोया और सपना देखा कि जीवन आनंदमय था। मैं जागा और देखा जीवन सेवा है। मैंने काम किया और देखा सेवा में आनंद था। 

आर्थिक मदद के बाद अब शाहरुख खान ने दिया अपना 4 मंजिला ऑफिस...

शाहरुख ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए फिर एक बड़ा कदम उठाया है। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने 4 मंजिले पर्सनल ऑफिस को क्वारंटीन केंद्र बनाने का फैसला किया है, जहां महिलाओं, बच्चे और बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखा जाएगा। बीएमसी में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 4, 2020

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें