Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़celebs received death threats shahrukh khan aamir khan salman khan akshay kumar udit narayan

Salman के अलावा इन सेलेब्स को भी मिली थी जान से मारने की धमकी, तीन को तो कर दिया था गोलियों से छलनी

Celebs Death Threats: सलमान खान के अलावा कई अन्य सेलेब्स को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों के डर से किसी ने बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी तो किसी ने कुछ महीनों तक गाना गाना तक छोड़ दिया।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 March 2023 08:21 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। पहले लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता के खिलाफ साजिश रची और अब गोल्डी बराड़ के कथित सहयोगी रोहित गर्ग ने अभिनेता को धमकी भरा ईमेल भेजा है। बता दें, ये पहला मामला नहीं है जब किसी अभिनेता को किसी गैंगस्‍टर ने धमकी दी हो। इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स को धमकियां मिल चुकी हैं। इस लिस्ट में तीन ऐसे सुपरस्टार्स का नाम भी शामिल है जिनपर गोलियां तक बरसाई गई थीं। 

अब अगला नंबर शाहरुख खान का
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन के कथित साथी रवि पुजारी ने बॉलीवुड के बेताज बादशाह को धमकी दी थी। ये बात तकरीबन नौ साल पहले की है। साल 2014 में जब अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त थे तब उन्हें एक नोट मिला था, जिसमें लिखा था- 'अब अगला नंबर तुम्हारा है।'

आमिर खान: अपनी सिक्योरिटी के लिए किया था ये काम 
कुछ साल पहले छोटे पर्दे पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक शो आया करता था। इस शो का नाम 'सत्यमेव जयते' था। इस शो में अभिनेता कई गंभीर विषयों पर बात करते थे और जनता को जागरूक करने की कोशिश करते थे। इसी शो के पहले सीजन के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। अभिनेता ने इसके बाद अपनी सिक्योरिटी के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी तक खरीद ली थी।

उदित नारायण: डर के मारे छोड़ दिया था गाना
22 साल पहले बॉलिवुड के मशहूर गायक उदित नारायण को धमकी भरे कॉल्स आया करते थे। धमकी देने वाला शख्स कहता था कि सिंगिंग छोड़ दे नहीं तो मार दिए जाओगे। इन कॉल्स की वजह से उदित नारायण इतना डर गए थे कि उन्होंने सच में कई महीनों तक गाना छोड़ दिया था।

अक्षय कुमार: बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी
कहा जाता है कि गैंगस्टर रवि पुजारी ने अक्षय कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, अक्षय कुमार ने अज्ञात कारणों से अपने घर पर काम करने वाली एक महिला को निकाल दिया था। इसके बाद ही अभिनेता के पास गैंगस्टर का काॅल आया था। उसका कहना था कि अक्षय कुमार ने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती की है। बता दें, अक्षय कुमार के पास दो साल तक ऐसे कॉल्स आते रहे। इन कॉल्स की वजह से उन्हें सिक्योरिटी तक मुहैया कराई गई थी।

कर दिया था गोलियों से छन्नी
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर 23 साल पहले हमला हुआ था। साल 2000 में जब फिल्म 'कहो न प्यार है' रिलीज हुई थी तब शूटरों ने अभिनेता के पिता पर गोली चला दी थी। समय रहते हॉस्पिटल पहुंने की वजह से राकेश रोशन की जान बच गई। लेकिन, दो सुपरस्टार ऐसे भी हैं जिनकी जान नहीं बच पाई। एक टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार और दूसरे सिद्धू मूसेवाला। इन दोनों को गैंगस्टर्स ने मौत के घाट उतार दिया था। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें