Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Cannes Day 4 Urvashi Rautela wardrobe malfunction Oops Moment while Flower Dance in Film Festival - Entertainment News India

Cannes 2023: मटक-मटक कर डांस कर रही थीं उर्वशी रौतेला, ऊप्स मोमेंट का शिकार होने से बचीं

Cannes Day 4 Urvashi Rautela: उर्वशी ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है और वह अपने लुक से लेकर आउटफिट तक के लिए लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उनका एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 May 2023 08:24 AM
share Share
Follow Us on

Cannes 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने अपीयरेंस से सभी का ध्यान खींच रही हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला का यह डेब्यू ईयर है और एक्ट्रेस लोगों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। पहले उनका स्पेशल क्रोकोडायल नेकलेस सुर्खियों में रहा और फिर वह अपनी पर्पल लिपस्टिक के चलते खबरों में रहीं। अब उर्वशी रौतेला का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें फ्लॉवरी ड्रेस पहनकर डांस करते देखा जा सकता है। उर्वशी अपने डांस के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बचीं।

मटक-मटक कर डांस कर रही थीं उर्वशी
उर्वशी रौतेला अपनी इस ऑरेंज कलर की फ्लॉवरी ड्रेस में खड़ी डांस कर रही थीं और कुछ लोग उनकी तस्वीरें निकाल रहे थे। मटकते-मटकते वह फनी एक्सप्रेशन्स दे रही थीं और फिर अचानक उन्होंने फुदक-फुदक कर पीछे की तरफ चलना शुरू कर दिया और इस दौरान वह मुंह के बल गिरने से बचीं। इसी बीच उनकी ड्रेस भी मिसप्लेस होते-होते बची, लेकिन उर्वशी ने समय रहते खुद को और अपनी ड्रेस को भी बचा लिया।

मुंह के बल गिरने से बाल-बाल बचीं उर्वशी
उर्वशी भी समझ गई थीं कि वह एक मेजर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बची हैं, इसलिए उन्हें भी वायरल वीडियो में हंसते देखा जा सकता है। उर्वशी रौतेला का यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है। उर्वशी ने खुद भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा- ऑरेंज फ्लॉवर गाउन में ब्लैकपिंक का फ्लॉवर डांस। इस वीडियो पर ढेरों कमेंट आए हैं।

कमेंट बॉक्स में आए ऐसे-ऐसे रिएक्शन्स
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- कृष-3 की कगंना रनौत लग रही हो। वहीं एक ने लिखा- वो आखिरी सीन बहुत फनी था। एक शख्स ने कमेंट किया- कितनी पोस्ट करोगी मैम। एक यूजर ने तो उर्वशी की हेयर स्टाइल पर ही सवाल खड़े कर दिए। यूजर ने लिखा- हर रोज एक ही जैसा हेयर स्टाइल क्यों। बता दें कि उर्वशी रौतेला अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क फ्रंट को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें