Brazilian gospel singer Pedro Henrique died of cardiac arrest during live performance shocking video viral स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते ब्राजील के सिंगर की मौत, वीडियो देख फैन्स में दहशत, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Brazilian gospel singer Pedro Henrique died of cardiac arrest during live performance shocking video viral

स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते ब्राजील के सिंगर की मौत, वीडियो देख फैन्स में दहशत

Singer Pedro Henrique Death: ब्राजील के एक गायक पेड्रो को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मौत हो गई। वह स्टेज पर गाना गा रहे थे तभी मैसिव कार्डिएक अरेस्ट आया है वह गिर पड़े। हॉस्पिटल ले जाने पर मृत घोषित कर

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 15 Dec 2023 10:54 AM
share Share
Follow Us on
स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते ब्राजील के सिंगर की मौत, वीडियो देख फैन्स में दहशत

ब्राजील के गायक पेड्रो हेनरिक के निधन से उनके फैन्स शॉक्ड हैं। एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गाना गाते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वह स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। घटना बुधवार की है। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शंस दिख रहे हैं। एक ने लिखा है कि बिना किसी वॉर्निंग के अचानक कैसे लोग मर रहे हैं।

हाथ उठाते ही गिरे
धार्मिक गाने गाने वाले पेड्रो हेनरिक की उम्र 30 साल थी। वह स्टेज पर अपना हिट गाना 'Vai Ser Tão Lindo' परफॉर्म कर रहे थे। यह ब्राजील के एक कॉन्सर्ट हॉल से लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि हेनरिक स्टेज में फ्रंट पर आकर दर्शकों के साथ चिल्लाकर गा रहे थे। उन्होंने हाथ उठाया और अचानक गिर गए। यह देखकर वहां मौजूद उनके बैंड के लोग कुछ समझ नहीं पाए। 

बिना वॉर्निंग मौत
इवेंट में मौजूद लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे। वहां से उन्हें पास के क्लीनिक ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेडियो 93 के मुताबिक, हेनरिक के रिकॉर्ड लेबल Todah Music ने कन्फर्म किया कि मौत की वजह मैसिव हार्ट अटैक थी। लोगों ने वायरल वीडियो पर दुख जताया है। एक ने लिखा है, देखिए कितनी जल्दी ये सब हो गया, हेल्दी थे, कोई वॉर्निंग नहीं और मौत हो गई। एक कमेंट है, ऐसा ही मेरे एक काम करने वाले के साथ हुआ। उसने कहा, मैं ठीक फील नहीं कर रहा हूं और तुरंत मौत हो गई। पता नहीं कितने लोगों के साथ ऐसा हो चुका है, क्या कोई जांच होगी?

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।