Ganapath Vs Yaariyan 2: बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई 'यारियां 2', भगवान भरोसे 'गणपत 2' की कमाई
Ganapath Vs Yaariyan 2 Box office Day 5: 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में टाइगर श्रॉफ की गणपत और दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 रिलीज हुई। दोनों ही कमाई में फुस्स हो गई हैं, जानें कलेक्शन।

Ganapath Vs Yaariyan 2: एक ओर जहां बड़े बजट की टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर गणपत बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है तो दूसरी ओर दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, पर्ल वी पुरी और मीजान जाफरी की फिल्म यारियां 2 भी फुस्स साबित हुई है। 20 अक्टूबर को यारियां 2 और गणपत पार्ट वन रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों का हाल बुरा है। जानें कलेक्शन...
गणपत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गणपत का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और फिल्म ने 5 दिनों में सिर्फ 9.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की अर्ली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 5वां दिन फिल्म ने डेढ़ करोड़ की कमाई की है। वैसे इस कलेक्शन को देखकर ये सवाल जरूर कौंधता है कि गणपत दो पार्ट्स में बनने वाली थी, लेकिन जो हाल इसके पहले पार्ट का हुआ है। क्या उसके बाद मेकर्स इसके दूसरे पार्ट के बारे में सोचेंगे? अगर हिम्मत करके सोच भी लिया तो क्या दर्शक इसे देखने का रिस्क लेंगे?
पहला दिन: 2.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 2.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 1.30 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 1.50 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
'यारियां 2' का बुरा हाल
एक ओर जहां गणपत का हाल बुरा है तो दूसरी ओर 'यारियां 2' भी बेहाल है। 'यारियां 2' का बजट गणपत जैसा बहुत बड़ा नहीं लेकिन करीब 50 करोड़ रुपये बताया जाता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 2.20 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। वहीं पांचवें दिन कलेक्शन 30 लाख रुपये रहा है।
पहला दिन: 0.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 0.55 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 0.55 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 0.30 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 0.30 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।