Box office: 200 करोड़ के बजट वाली गणपत ने 12वें दिन कमाए सिर्फ 10 लाख! मैदान में टिकी 'टाइगर नागेश्वर राव'
Box office Of Tiger Nageswara Rao Vs Ganapath: रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, जबकि टाइगर श्रॉफ की गणपत का तो बैंड बज गया है। जानें दोनों का कलेक्शन...

Tiger Nageswara Rao Vs Ganapath Box Office Day 12: 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में तीन फिल्मों ने दस्तक दी थी। इस लिस्ट में इस लिस्ट में रवि तेजा, अनुपम खेर, श्रीलीला और नुपूर सेनन स्टारर 'टाइगर नागेश्वर राव' के साथ ही टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन-अमिताभ बच्चन की 'गणपत' और दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' शामिल है। इन तीन फिल्मों में से गणपत का बजट सबसे ज्यादा है और उसका ही सबसे बुरा हाल है। वहीं 'टाइगर नागेश्वर राव' अच्छी कमाई कर रही है। इसके अलावा यारियां 2 का लेटेस्ट अपडेट ही नहीं मिला है, यानी फिल्म अधिकतर स्क्रीन्स से उतर चुकी है।
गणपत का बुरा है हाल
टाइगर श्रॉफ की गणपत का बैंड बज गया है और कमाई में फिल्म की सांसे फूल गई हैं। फिल्म गणपत को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसके कलेक्शन को देखकर इसके दूसरे पार्ट की उम्मीद बची नहीं है। फिल्म ने एक हफ्ते में 11.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन सिर्फ 10 लाख कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 12.50 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है।
पहला दिन: 2.5 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 2.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 2.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 1.3 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 1.5 करोड़ रुपये
6वां दिन: 1.1 करोड़ रुपये
7वां दिन: 0.9 करोड़ रुपये
8वां दिन: 0.15 करोड़ रुपये
9वां दिन: 0.17 करोड़ रुपये
10वां दिन: 0.18 करोड़ रुपये
11वां दिन: 0.10 करोड़ रुपये
12वां दिन: 0.10 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कृति सेनन और टाइगर का डूबता करियर!
टाइगर और कृति की बीती कुछ फिल्मों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। बात टाइगर की करें तो गणपत से पहले हीरोपंती 2 भी बुरी फ्लॉप हुई थी, जबकि बागी 3 एवरेज रही थी। इसके पहले भी टाइगर के खाते में हिट फिल्में कम ही रही हैं। वहीं बात कृति सेनन की करें तो उनका हाल तो काफी खराब है। गणपत से पहले आदिपुरुष, शहजादा, भेड़िया, हीरोपंती 2, बच्चन पांडे बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ ने गणपत के लिए 35 करोड़ रुपये और पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कृति सेनन ने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस ली है।
'टाइगर नागेश्वर राव' की जारी कमाई
20 अक्टूबर को थिएटर्स में रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव भी रिलीज हुई थी। 50 करोड़ के बजट की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने 11 दिनों में कुल 34.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन फिल्म की अर्ली एस्टीमेट कमाई 60 लाख रुपये हुई है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 35.34 करोड़ रुपये हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।