Box office: 'दृश्यम 2' के बाद ठंडा पड़ा बॉलीवुड! जानें 'सलाम वैंकी' से 'मारिच' तक का कलेक्शन
Box office: 18 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) की दृश्यम 2 के बाद भी कोई हिंदी फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है, हालांकि रणवीर सिंह की सर्कस से ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीदे हैं।
साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा है।इस साल बेहद चुनिंदा हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है, जबकि बाकी फिल्में काफी सुस्त साबित हुई हैं। 18 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन की दृश्यम 2 के बाद भी कोई हिंदी फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई है,चाहें बात वरुण धवन की भेड़िया की करें या फिर आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो की, हालांकि रणवीर सिंह की सर्कस से ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीदे हैं। तब तक आपको बताते हैं हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का कलेक्शन।
दृश्यम 2 का कितना हुआ कलेक्शन
18 नवंबर को अजय देवगन, तबू और अक्षय खन्ना की दृश्यम 2 रिलीज हुई। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 213 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 163.48 रुपये रहा। इसके साथ ही तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 196.30 करोड़ रुपये रहा।
मारिच, सलाम वैंकी और वध का बुरा हाल
9 दिसंबर को तीन फिल्में मारिच, सलाम वैंकी और वध रिलीज हुई थीं। इन तीन फिल्मों में से काजोल की सलाम वैंकी को कुछ दर्शक मिले हैं, जबकि बाकी दोनों का तो और भी बुरा हाल है। तीनों ही फिल्में एक करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई हैं। सलाम वैंकी का कलेक्शन करीब 90-95 लाख रहा है, जबकि मारिच का कलेक्शन करीब 20 लाख रुपये और वध का कलेक्शन करीब 35 से 40 लाख रुपये ही हुआ है। हालांकि ये आंकड़े अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक हैं और इन में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।