Bholaa Vs Dasara: 'भोला' को 'दसारा' ने दूसरे दिन चटाई धूल, नानी के सामने फीके पड़े अजय देवगन
30 मार्च को सिनेमाघरों में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) की फिल्म भोला (Bholaa) और नानी (Nani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म दसारा (Dasara) रिलीज हुई। जानें दोनों का कलेक्शन...
Box office Collection of Bholaa and Dasara: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) की फिल्म भोला (Bholaa), बॉक्स ऑफिस पर हलकी पड़ गई है। फिल्म ने जहां पहले दिन करीब 11 करोड़ का कलेक्शन किया था तो दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट हुई है। वहीं दूसरी ओर नानी (Nani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म दसारा का जलवा देखने को मिल रहा है। दसारा की कमाई, भोला से करीब दोगुनी हो गई है।
कितना हुआ भोला का कलेक्शन?
बता दें कि अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला ने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं sacnilk के अर्ली ट्रेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि आधिकारिक आंकड़े इससे थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकते हैं। बीते कुछ वक्त में बॉलीवुड के मुकाबले इस फिल्म का कलेक्शन ठीक है। हालांकि अजय देवगन की गिनती बड़े स्टार्स में होती है और उस मुकाबले इसे कम ही माना जाएगा। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 18.20 करोड़ हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है।
कितनी हुई दसारा की कमाई?
नानी और कीर्ति सुरेश की साउथ इंडियन फिल्म दसारा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन इंडिया में नेट 23.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं वर्ल्डवाइड करीब 38 करोड़ की ओपनिंग रही। वहीं दूसरे दिन sacnilk के अर्ली ट्रेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 12 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। यानी फिल्म का इंडिया में कुल नेट कलेक्शन करीब 35.20 करोड़ रुपये हो गया है।