Box Office: बॉलीवुड पर भारी पड़ा साउथ सिनेमा? जानें 8 दिनों में कितनी हुई भोला और दसारा की कमाई
नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दसारा और अजय देवगन की बॉलीवुड फिल्म भोला, एक साथ रिलीज हुई थी। एक ओर जहां दसारा की पैन इंडिया कमाई तेजी से हुई तो भोला की शुरुआत धीमी रही। जानें 8 दिनों की कमाई...
Dasara and Bholaa Day 8 Box office Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) का हर दिन का कलेक्शन अब नानी (Nani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म दसारा (Dasara) से ज्यादा हो रहा है। हालांकि दोनों में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है, लेकिन पैन इंडिया दसारा को अब बॉलीवुड फिल्म भोला टक्कर दे रही है। इस रिपोर्ट में देखें कलेक्शन...
कितनी हुई भोला की कमाई
अजय देवगन की फिल्म भोला से दर्शकों के साथ ही साथ ट्रेड एनालिस्ट्स को भी उम्मीदे थीं, लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। फिल्म का 7 दिनों में कलेक्शन 56.68 करोड़ रुपये रहा था। वहीं 8वें दिन के अर्ली ट्रेंड को मिलाकर ये कमाई करीब 60 करोड़ रुपये पहुंच गई है। बता दें कि ये सिर्फ भोला का हिंदी कलेक्शन है।
पहला दिन: 11.20 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 7.40 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 12.20 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 13.48 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 4.50 करोड़ रुपये
6वां दिन: 4.80 करोड़ रुपये
7वां दिन: 3.10 करोड़ रुपये
8वां दिन: 3 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
क्या है दसारा का कलेक्शन
नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दसारा पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिन्दी और मलयालम में रिलीज हुई है। फिल्म तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में तो हल्की कमाई कर रही है, लेकिन तेलुगू ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है। 8 दिनों में फिल्म का कलेक्शन करीब 67.5 करोड़ रुपये हो गया है।
पहला दिन: 23.2 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 9.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 12.1 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 12.6 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 3.65 करोड़ रुपये
6वां दिन: 3.25 करोड़ रुपये
7वां दिन: 2.5 करोड़ रुपये
8वां दिन: 2 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)