Dasara Vs Bholaa: तीसरे दिन अजय देवगन की भोला ने पकड़ी रफ्तार, जानें दसारा का भी कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन अजय देवगन की फिल्म भोला की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और अभी तक का हाइएस्ट कलेक्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद नानी की दसारा से पीछे रह गई है। जानें दोनों का कलेक्शन...
Dasara and Bholaa Day 3 Box office Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की पिछली रिलीज फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया था। दृश्यम 2 के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स की उम्मीदें भोला से भी काफी बढ़ गई थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। दर्शकों की उम्मीदों पर भोला (Bholaa) खरी नहीं उतरी है। शनिवार को भले ही फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है, लेकिन उसके बाद भी वो नानी (Nani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म दसारा (Dasara) से पीछे रह गई है।
कितना हुआ भोला का कलेक्शन
अजय देवगन, तबू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, आमिर खान स्टारर फिल्म भोला ने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन भारी गिरावट देखने को मिले और वो सिर्फ 7.40 करोड़ पर सिमट गया। ऐसे में दो दिन में फिल्म ने कुल 18. 60 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली है और sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने करीब 12 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 30.60 करोड़ रुपये हो गया है।
पढ़ें: आईएमडीबी पर दसारा से कितना आगे है भोला?
कितनी हुई दसारा की कमाई
भोला के बाद बात अब फिल्म दसारा की करें तो नानी की फिल्म ने इंडिया में नेट पहले दिन 23.20 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 13 करोड़ रुपये रहा है। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन करीब 45.95 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि दसारा सबसे अधिक कमाई तेलुगू वर्जन में कर रही है, जबकि फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन सिर्फ 53 लाख और दूसरे दिन 43 लाख का कलेक्शन किया था।