Day 11 Box Office Collection: 'भोला' रखेगी 100 करोड़ क्लब में कदम! लेकिन साउथ की 'दसारा' से अब भी पीछे
Bholaa vs Dasara Box Office Collection: अजय देवगन को बॉक्स ऑफिस पर 'दसारा' को पीछे करने के लिए नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। फिल्म अपना पूरा जोर लगाने के बावजूद अभी भी साउथ की इस फिल्म के पीछे है।
अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही लेकिन 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंच चुकी है। 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन तकरीबन 70 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म को देशभर की ऑडियंस के दिलों तक पहुंचाने के लिए इसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया था और जानकारी के मुताबिक फिल्म का 11वें दिन का बिजनेस तकरीबन 3 करोड़ 30 लाख रुपये रहा है।
Bholaa का Box Office कलेक्शन
ओपनिंग डे पर 11 करोड़ 2 लाख रुपये का बिजनेस करने वाली अजय देवगन की इस 3D मूवी ने पहले रविवार को अपना अभी तक का उच्चतम कलेक्शन किया। फर्स्ट संडे को फिल्म का बिजनेस 13 करोड़ 48 लाख रुपये रहा था। फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल मिलाकर 59 लाख 98 हजार रुपये का बिजनेस किया। बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे पस्त पड़ रही भोला अगर एक हफ्ते और टिकी रही तो 100 करोड़ क्लब में कदम रख सकती है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 70 लाख 69 हजार रुपये हो चुका है।
Dasara Day 11 Box Office Collection
एक तरफ जहां 'भोला' की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ 'भोला' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई साउथ की फिल्म 'दसारा' अभी भी उससे आगे चल रही है। फिल्म का 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 करोड़ 25 लाख रुपये रहा। लेकिन टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 'भोला' से आगे है। इसका अभी तक का बिजनेस 75 करोड़ 20 लाख रुपये हो चुका है।
Dasara या Bholaa बॉक्स ऑफिस पर कौन आगे?
फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी है लेकिन नियत है। फिल्म के कलेक्शन को देखें तो बिजनेस में कोई खास उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों फिल्मों की कमाई की तुलना करें तो दोनों ही फिल्में तकरीबन बराबर चल रही हैं। हालांकि साउथ की फिल्म दसारा अजय देवगन की 'भोला' से फिर भी थोड़ा आगे है। वजह है फिल्म को मिली धमाकेदार ओपनिंग।