Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Round Up Latest News And Update Kapil Sharma Baby Girl Anayra First Photo Kajol Instagram Photo

बॉलीवुड राउंड अपः पढ़ें बॉलीवुड की 10 बड़ी खबरें और गॉसिप

1- कपिल शर्मा की नन्ही मेहमान की फोटो आई सामने, फैंस देखकर हुए खुश कपिल शर्मा आजकल सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यूं न! दिसंबर 10 को कपिल के घर नन्ही मेहमान जो आई हैं। सोशल मीडिया पर कपिल...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 15 Jan 2020 07:59 PM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा आजकल सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यूं न! दिसंबर 10 को कपिल के घर नन्ही मेहमान जो आई हैं। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की बेटी की फोटो सामने आ चुकी है। कपिल ने इन्हें गोद में उठाया हुआ है। पिंकविला के मुताबिक कपिल शर्मा की ये फोटो उनकी बेटी की ही है।

काजोल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने परिवार की उन महिलाओं की फोटो साझा की है जिनसे उन्होंने कुछ न कुछ सीखा है। इस फोटो में काजोल की मां तनूजा, बुआ नूतन और स्व. नानी शोभना समर्थ हैं। अपने समय में ये सभी बॉलीवुड में काम कर चर्चा का विषय रही है। 

कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक, आरती सिंह के भाई होने के नाते बिग बॉस के घर के अंदर उनसे मिलने जाएंगे। यहां पहुंचकर वे बहन आरती सिंह के साथ बाहरी दुनिया की चर्चा करेंगे। और उनके साथ हुए एक किस्से का जिक्र करेंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में कृष्णा अभिषेक के साथ उनके दोनों जुड़वा बच्चे भी बुआ आरती से मिलने के लिए पहुंचेंगे।

बिग बॉस 13 में रोजाना कोई न कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच में लड़ाइयां भी देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच का है। कलर्स टीवी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए नए प्रोमो वीडियो में मधुरिमा विशाल पर फ्राइंग पैन से हमला बोलते हुए दिखाई दे रही हैं। दरअसल, विशाल ने मधुरिमा पर पानी फेंक दिया था। इसके बाद मधुरिमा ने फ्राइंग पैन से विशाल पर कई बार वार किए।

आलिया भट्ट ने 19 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करने के बाद आज आलिया ने वो मुकाम हासिल किया है जिसमें उनकी गिनती मंझे हुए एक्टर्स में की जाती है। 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इसके बाद आलिया भट्ट के करियर का ग्राफ बढ़ता चला गया। हाईवे, डियर जिंदगी और राजी में जो आलिया ने किरदार निभाया है वह काबिले-तारीफ है। आज हम आपके सामने लेकर आए हैं आलिया भट्ट के 5 लुक्स जिन्हें उन्होंने असल में जिया है। और वे सराहना का पात्र बनी हैं।

एक्ट्रेस दीपिका पदुकोण ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भारत में एसिड बिकने से होने वाली परेशानी के बारे में बताया है। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी फिल्म की टीम ‘छपाक’ के साथ एक ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ किया। इसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह बड़ी आसानी से कुछ दुकानदार एसिड बेच रहे हैं, वह भी बिना किसी आईडी प्रूफ के देखे। 

इंडिया में फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद प्रियंका चोपड़ा आजकल निक जोनस संग कैलीफोर्निया में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक साथ डेट नाइट एंजॉय करते स्पॉट किए गए। 

ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘मास्टर’ है। नए साल के अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने मास्टर का पहला लुक जारी किया था। और अब पोंगल के मौके पर उन्होंने विजय का दूसरा लुक जारी किया है। एक्सबी फिल्म क्रिएटर्स ने फिल्म ‘मास्टर’ का दूसरा पोस्टर जारी किया है जिसमें विजय काला चश्मा लगाकर आसपास खड़े लोगों को चुप करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बाकी के लोग विजय की तरफ चेहरा करके खड़े हुए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए एक्सबी फिल्म क्रिएटर्स लिखते हैं कि मास्टर का दूसरा लुक सामने आ चुका है। यह वक्त जश्न मनाने का है। क्योंकि मास्टर आ चुका है। हैप्पी पोंगल नानबा।

मुंबई की एक विशेष अदालत ने दिसंबर 2017 में एक घरेलू विमान में सवार बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री से छेड़छाड़ के जुर्म में 41 वर्षीय व्यक्ति को तीन साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

फ़िल्म '83 के नए पोस्टर में चिराग पाटिल का लुक देखकर आपकी आंखें भी धोखा खा जाएंगी, जिसमें वह 'मुंबई का स्टैंडस्टॉर्म  नाम से प्रसिद्ध अपने पिता संदीप पाटिल की भूमिका निभा रहे है। चिराग पाटिल को अपने दिग्गज क्रिकेटर पिता संदीप पाटिल का चार्म बरकरार रखते देखना बेहद रोमांचक है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें