Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Round up Anushka Sharma return to work and fans celebrates 21 years of Hera Pheri on twitter

बॉलीवुड राउंड अप: काम पर वापस लौटीं अनुष्का शर्मा, हेरा फेरी के 21 साल पर यूं रही ट्विटर पर धूम

1. करीना के बाद काम पर लौटीं अनुष्का शर्मा, किसी ने फिटनेस पर जताई हैरानी तो कुछ ने किया ट्रोल अनुष्का शर्मा डिलीवरी के बाद काम पर लौट चुकी हैं। बीते कुछ दिनों से करीना कपूर को शूटिंग के सिलसिले में...

Utkarsha Srivastava हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 March 2021 08:06 PM
share Share
Follow Us on

1. करीना के बाद काम पर लौटीं अनुष्का शर्मा, किसी ने फिटनेस पर जताई हैरानी तो कुछ ने किया ट्रोल
अनुष्का शर्मा डिलीवरी के बाद काम पर लौट चुकी हैं। बीते कुछ दिनों से करीना कपूर को शूटिंग के सिलसिले में बाहर देखा जा रहा है। दोनों एक्ट्रेस हाल ही में मां बनी हैं। अनुष्का ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स थीं कि वह मई में काम पर वापसी करेंगी लेकिन पहले ही शूट के लिए दिखाई दीं। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अनुष्का सुपरफिट दिखाई दे रही हैं।

2. हेरा फेरी के 21 साल पूरे होने पर सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने किया पोस्ट, ट्विटर पर छाए मजेदार मीम्स
बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' की रिलीज को 21 साल हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म की कास्ट के साथ दर्शक भी मूवी से जुड़ी यादें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। सुनील शेट्टी ने एक पोस्ट करके अपने को-स्टार्स को इसकी याद दिला दी। इसके बाद अक्षय कुमार ने भी मजेदार ट्वीट किया। उनके फैन्स फिल्म के सीन और इससे जुड़े मीम्स शेयर कर रहे हैं।

3. सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर का बॉलीवुड डेब्यू कंफर्म, धर्मेंद्र ने पोते के लिए फैंस से की खास अपील
देओल परिवार की ओर से बॉलीवुड में एक और धमाकेदार एंट्री कंफर्म हो गई है। सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल के बाद अब उनके छोटे बेटे राजवीर देओल भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में सनी के साथ-साथ बॉबी देओल और खुद अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने पोते की फिल्मों में एंट्री का ऐलान किया है। उन्होंने राजवीर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र ने राजवीर के लिए फैंस से एक खास अपील भी की है।

4. शाहरुख खान से ट्विटर यूजर ने पूछा- बाथरूम में क्यों लगती है देर, मिला मजेदार जवाब
शाहरुख खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। कई अवॉर्ड फंक्शंस और इंटरव्यूज के दौरान उनका गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाई दे चुका है। शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर AskSRK सेशन होस्ट किया। इसमें फैन्स ने उनसे मजेदार सवाल पूछे और किंग खान ने भी उतने ही इंट्रेस्टिंग जवाब दिए।

5. रेखा ने विशाल ददलानी के सिर पर बजाया 'तबला', इंडियन आइडल 12 के सेट पर दिखा मजेदार अंदाज
टीवी का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' अपने टैलेंटेड कंटेस्टटेंट्स के साथ-साथ हर हफ्ते सेलेब्रिटी गेस्ट को लेकर भी सुर्खियों में रहता है। बीते दिनों शो पर नीतू कपूर ने शिरकत की थी, वहीं अब 'इंडियन आइडल 12' में अभिनेत्री रेखा को लेकर खूब चर्चाए हैं। रेखा हाल ही में शो पर बतौर सलेब्रिटी गेस्ट पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शो के जजेज के साथ मिलकर जमकर मस्ती की। 'इंडियन आइडल 12' के जजेज में से एक विशाल ददलानी ने रेखा के दिलचस्प अंदाज की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा की हैं, जिनमें वो विशाल के सिर पर 'तबला' बजाती दिखाई दे रही हैं।

6. कंगना रनौत ने पोस्ट में जमकर की सान्या मल्होत्रा की तारीफें, मिला ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए कई बार हैरान कर देने वाली बातें करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में कंगना का एक पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है। इस पोस्ट में उन्होंने एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की जमकर तारीफें कर डाली हैं। कंगना ने ये तारीफें सान्या की फिल्म 'पगलैट' को लेकर की हैं। वहीं अचानक कंगना से अपनी तारीफें सुनकर सान्या भी इमोशनल होती दिखाई दीं।

 7. शमा सिकंदर ने पोस्ट किया बोल्ड वीडियो, कभी प्लास्टिक सर्जरी पर बोली थीं- मुझ पर क्या बीती...
ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो चर्चा में है। शमा के बोल्ड फोटोशूट्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। शमा कई टीवी सीरियल्स में आ चुकी हैं। उनके पुराने लुक और अब में काफी फर्क आ चुका है। कुछ साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया का 10 Year चैलेंज लिया था जिस पर उनकी खूब ट्रोल किया गया है। उनके लेटेस्ट वीडियो में भी उन्होंने ट्रांजीशन की बात की है।

8. ड्रग्स केस में एजाज खान गिरफ्तार, NCB ने 8 घंटों तक की पूछताछ
जाने-माने अभिनेता और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंटे एजाज खान को बड़ा झटका लगा है। ड्रग्स केस में नाम आने के बाद उन्हें NCB द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबरें आई थीं। वहीं इसके बाद वो NCB के मुंबई हेडक्वाटर पर भी दिखाई दिए थे। उन्होंने बताया था कि NCB के अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में पड़ताल कर रही NCB ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे 8 घटों तक लंबी पूछताछ की गई जिसके बाद एजाज का अरेस्ट करने का फैसला किया गया। गिरफ्तारी के बाद एजाज खान को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया।

9. अनन्या पांडे की बहन अलाना ने बताया, बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने पर क्या था फैमिली का रिएक्शन
अनन्या पांडे की कजन अलाना अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अलाना मॉडल हैं और यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। अलाना अपने बॉयफ्रेंड इवॉर (Ivor McCray V) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। वह इवॉर के साथ तस्वीरें और वीडियोज भी पोस्ट करती रहती हैं। अलाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने के फैसले पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था। अलाना की मां डिएने पांडे जानी-मानी हेल्थ कोच हैं।

10. अनुष्का शर्मा शूट पर लौटीं तो पुराना वीडियो वायरल, कही थी शादी के बाद काम ना करने की बात
अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनी थीं। करीब 2 महीने के ब्रेक के बाद वह काम पर वापसी कर चुकी हैं। उनके शूट पर लौटने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी को इम्पॉर्टेंट बताया था। साथ ही कहा था कि वह बच्चे पैदा करना चाहती हूं और शायद शादी के बाद काम भी नहीं करेंगी।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें