Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bollywood Fight Know About Salman Khan Arijit Singh Controversy

Bollywood Controversy: बॉलीवुड के इस गायक ने सबके सामने सलमान खान की होस्टिंग पर उठाए थे सवाल

Bollywood Controversy: सलमान खान अपनी होस्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में एक गायक ऐसे भी हैं जिन्होंने उनकी होस्टिंग पर सवाल उठा दिए थे। आइए जानते हैं इस किस्से के बारे में।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 July 2023 08:26 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का इंडस्ट्री में कई लोगों से पंगा हो चुका है। कुछ लड़ाई के बाद अब उनके दोस्त बन गए हैं। वहीं कुछ लोग आज भी उनसे दूरी बनाए रखे हैं। आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जहां सलमान खान से मामूली सी बात पर शुरू हुए झगड़े के बाद इंडस्ट्री के जाने माने गायक ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया। लेकिन, सवाल यह उठता है कि यह गायक कौन है और दोनों के बीच क्या हुआ था? आइए जानते हैं। 

अरिजीत ने उड़ाया था भाई का मजाक!
ये बात साल 2014 की। एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान खान और अरिजीत सिंह की बहस हो गई थी। दरअसल, सलमान खान अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर रहे थे। वहीं अरिजीत सिंह अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे थे। अरिजीत ने स्टेज पर पहुंचकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से सलमान नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था, 'आप लोगों ने सुला दिया'। उस वक्त तो सलमान खान ने अपने मजाकिया लहजे में तुंरत जवाब दे दिया था। उन्होंने कहा था, 'तुम ऐसे गाने गाओगे तो नींद तो आएगी ही न'। लेकिन, फिर भी उनके मन में अरिजीत की बात घर कर गई थी। 

अरिजीत ने मांगी माफी
इस विवाद के बाद से ही मीडिया में खबरें आने लगीं कि सलमान खान ने अपनी फिल्म 'सुल्तान' से अरिजीत के गाने को हटा दिए और किसी दूसरे सिंगर से वो गाना गवाए। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई थी ये तो सिर्फ अरिजीत और सलमान ही जानते हैं। लेकिन, आज भी दोनों के बीच विवाद बरकरार है। दोनों अक्सर एक-दूसरे से दूर रहते हैं। हालांकि, अरिजीत सिंह ने सलमान से पब्लिकली माफी भी मांगी थी। लेकिन, शायद सलमान ने उन्हें अभी तक माफ नहीं किया है। बता दें, ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है। न ही सलमान की तरफ से और न ही अरिजीत की तरफ से आधिकारिक रूप से इस विवाद की पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें