Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss OTT Sunny Leone gave contestants coconut balance task users call it Vulgar

Bigg Boss OTT: सनी लियोनी ने कंटेस्टेंट से कराया मजेदार 'नारियल बैलेंस' टास्क, लोग बोले- बंद करो अश्लीलता

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) पर आए दिन नया हंगामा देखने को मिल जाता है। घर में लड़ाई-झगड़ों के बीच कई कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती, दुश्मनी में बदलती देखी गई है। इस बार की थीम कनेक्शन्स पर आधारित है और...

हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 30 Aug 2021 05:48 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) पर आए दिन नया हंगामा देखने को मिल जाता है। घर में लड़ाई-झगड़ों के बीच कई कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती, दुश्मनी में बदलती देखी गई है। इस बार की थीम कनेक्शन्स पर आधारित है और यही कारण है कि बीबी हाउस में ग्रुप्स बन गए हैं। इन सबके बीच हाल ही में संडे का वार में करण जौहर के साथ-साथ सनी लियोनी ने भी घरवालों की जमकर क्लास ली। सनी ने सभी को एक से बढ़कर मजेदार टास्क दिए। वहीं, इनमें से नारियल बैलेंस वाला टास्क चर्चा में आ गया जिसे लोग अश्लील बता रहे हैं।

नारियल बैलेंस

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी प्रसारित करने वाले डिजिटल प्लैटफॉर्म वूट ने एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि सनी लियोनी घरवालों के सामने खड़ी हैं और टोकरी में रखे हुए नारियल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि कंटेस्टेंट्स को अपने कनेक्शन के साथ नारियल बैलेंसिंग टास्क करना होगा। उन्होंने कहा- 'ये नारियल दो लोगों के बीच में रखा जाएगा और इसे बिना हाथ लगाए, कमर से चेहरे तक लाना होगा'। यहां देखें वीडियो-

 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो में टास्क पूरा करते-करते सभी लोग बड़े ही अजीबो-गरीब हालातों में पहुंचते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में इन सभी को ऐसा करते देख दिव्या अग्रवाल भी चौंक गईं। वहीं, इसे देखकर सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ कई दर्शकों को ये एंटरटेनिंग लगा, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इसे अश्लीलता बताया है और ये सब बंद करने की बात भी कही है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें