Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 14: Saath Nibhaana Saathiya fame Gopi Bahu Gia Manek is the latest contestant

Bigg Boss 14: शो में नजर आएंगी 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू? ऐसी है चर्चा

पॉप्युलर टीवी शो साथ निभाना साथिया का फनी वीडियो रसोड़े में कौन था? वायरल होने के बाद गोपी बहू यानी जिया मानेक एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अब खबरें आ रही हैं कि जिया रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 17 Sep 2020 09:08 AM
share Share
Follow Us on

पॉप्युलर टीवी शो साथ निभाना साथिया का फनी वीडियो रसोड़े में कौन था? वायरल होने के बाद गोपी बहू यानी जिया मानेक एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अब खबरें आ रही हैं कि जिया रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में पार्टिसिपेट करने जा रही हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के आधार पर बताया गया कि रसोड़े में कौन था? वीडियो की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने जिया मानेक को बिग बॉस में लाने का फैसला किया है।

रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा। जिया का कोरोना टेस्ट करने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद वह बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगी। मालूम हो कि जिया मानेक ने साल 2012 में डांस शो झलक दिखला जा में भाग लेने के लिए 'साथ निभाना साथिया' को छोड़ दिया था। इसके बाद शो में उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी ने ले ली थी।

क्यों बदल गया है पानी पुरी और चाट का स्वाद? शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने बताई मजेदार वजह

बता दें कि बिग बॉस शो को लेकर हाल ही में नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 को सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान खान के साथ मिलकर होस्ट करेंगे। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में उनकी पॉप्युलैरिटी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स उन्हें शो में लाने पर विचार कर रहे हैं।

आगे बताया गया कि इस सीजन की स्पेशल थीम 'करारा जवाब' में सिद्धार्थ की मुख्य भूमिका होगी। वह बाहर से कंटेंस्टेंट्स को बाहर से मॉनिटर करेंगे और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर कॉमेंट/राय देंगे। इस फॉर्मेट को लेकर मेकर्स सिद्धार्थ से बातचीत कर रहे हैं। एक बार फाइनल होने के बाद जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें