Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 13 Written Update: Nomination start with Phone Booth Task and BB PCO

Bigg Boss 13: फोन बूथ टास्क में होगा धमाका, जानिए कौन करेगा किसको SAVE ?

बीते दिन बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान खान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इस क्लास के दौरान सलमान खान ने माहिरा शर्मा  और बाकी सभी घर वालों की जम कर क्लास लगाई और सिद्धार्थ शुक्ला को...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2019 04:27 PM
share Share
Follow Us on

बीते दिन बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान खान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इस क्लास के दौरान सलमान खान ने माहिरा शर्मा  और बाकी सभी घर वालों की जम कर क्लास लगाई और सिद्धार्थ शुक्ला को काफी ज्यादा सपोर्ट किया। इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला का पक्ष लेने पर बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौरी खान ने सलमान खान के फैसले पर नाराजदगी जताई। इसके अलावा गौरी खान ने यह भी कहा कि वह बिग बॉस के घर में हिंदुस्तान भाऊ  को काफी ज्यादा पसंद करती है, क्योंकि वह मनोरंजन करने के साथ-साथ काफी ज्यादा बुद्धिमान भी है। इसके अलावा उन्होंने घर में आए एक और नए कंटेस्टेंट खेसारी लाल यादव को भी काफी ज्यादा पसंद किया। गौरी खान ने यह भी कहा कि पारस घर में हर किसी से लड़के झगड़ते हुए नजर आते हैं।

आज रात हम बिग बॉस के घर में देखेंगे कि विशाल  घर के बाकी सभी कंटेस्टेंट से ऐसा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं यहां पर रहने आया हूं, इसके अलावा में काफी अच्छा खाना बना लेता हूं और किचन साफ करने में भी मुझे अच्छा खासा तजुर्बा है। वहीं दूसरी तरफ हिमांशी, असीम और सिड विशाल का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं कि वह उन्हें चारों तरफ से घेर लेंगे और फिर उनको एक जाल में फस जाना है। विशाल आरती से कहते हैं कि वह उन्हें पसंद करते हैं और उनके जाल में फंसने के लिए भी तैयार है, इस पर आरती जोर से हंस देती है।

फोन बूथ टास्क में होगा धमाका

आज रात हमें बिग बॉस के घर में एक फोन बूथ टास्क ( Phone Booth Task) भी देखने को मिलेगा जिसके दौरान रश्मि पारस को फोन मिलाती है और कहते हैं कि मैं यहां पर रहना चाहती हूं। पारस कहते हैं कि आप बहुत ही ज्यादा बहादुर है, वही रश्मि कहती है की आप एक नंबर के चीटर है। मनोरंजन और बिग बॉस सीजन 13 अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें