Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Big Boss makers looking for new place other than lonavala to shoot season 13

Big Boss 13: लोनावना नहीं, यहां शूट हो सकता है नया सीजन

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी करने की तैयारी  कर रहा है। ऐसी खबरें आ रही है कि इस रियलिटी शो की शूटिंग महाराष्ट्र के लोनावला की जगह...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 5 April 2019 01:52 PM
share Share
Follow Us on

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी करने की तैयारी  कर रहा है। ऐसी खबरें आ रही है कि इस रियलिटी शो की शूटिंग महाराष्ट्र के लोनावला की जगह किसी और जगह हो सकती है। बिग बॉस के मेकर्स शूट के लिए नई जगह फाइनल कर रहे हैं। 

हमेशा से इस रियलिटी शो की शूटिंग हिल स्टेशन पर ही होती आई है। अभी तक सभी सीजन लोनावला में ही शूट होते आएं हैं। सिर्फ शो का पांचवा सीजन करजात से ऑनएयर किया गया था जबकि आखिरी सीजन गोवा में और उससे पहले लोनावला में ही शूट हुआ था।

ऐसी खबरें आ रही है कि बिग बॉस के लिए नई लोकेशन की तलाश शुरू हो गई है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। शो के डायरेक्टर ये जरूर बताया है कि सीजन 13 नई लोकेशन शूट किया जाएगा।
 

— Bigg Boss (@BiggBoss) December 31, 2018

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें